Breaking News
(reduction in accidents)

प्रतिबंध के बाद स्पाइसजेट के हादसों में कमी

नई दिल्ली । (reduction in accidents) स्पाइसजेट विमानों में उड़ान के दौरान हादसे होने के बाद इस साल 27 जुलाई को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने स्पाइसजेट को आदेश दिया कि अगले आठ हफ्ते तक अपने फ्लीट की सिर्फ 50% फ्लाइट्स (reduction in accidents) पर ऑपरेट करे। इससे पहले स्पाइसजेट ने अपने स्टाफ से कुछ पायलट्स को 3 महीने के लिए लीव विदाउट पे (बिना सैलरी की छुट्‌टी) पर भेज दिया है। एयरलाइन ने स्टेटमेंट जारी कर इस बारे में जानकारी दी। एयरलाइन ने पायलट्स की संख्या नहीं बताई, लेकिन पायलट्स की संख्या करीब 80 है। पायलट्स बोइंग और Q400 फ्लीट के हैं।

जून को समाप्त तिमाही में स्पाइसजेट को 784 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, मार्च को समाप्त तिमाही में कंपनी को 485 करोड़ का घाटा हुआ था। वर्तमान में 50 प्रतिशत से कम उड़ानों का संचालन कर रहा है, जबकि एयरलाइन के बेड़े में 90 विमान हैं। अभी करीब 50 विमान ऑपरेट किए जा रहे हैं। DGCA का कहना है स्पाइसजेट पर लगे 50% उड़ान संचालित करने के लिए प्रतिबंध को 29 अक्टूबर 2022 तक के लिए बढ़ गयी । स्पाइसजेट के विमानों के बढ़ते हादसों को चलते यह फैसला लिया गया था। प्रतिबंध के बाद स्पाइसजेट के हादसों में कमी आई है।