Breaking News
(PayCM Posters):

कांग्रेस ने बेंगलुरु में लगाए PayCM पोस्टर्स

बेंगलुरु । कांग्रेस (PayCM Posters) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कर्नाटक में नया कैंपेन (PayCM Posters) शुरू किया है। इसका मकसद राज्य सरकार की भ्रष्टाचारी नीतियों को उजागर करना। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्दारमैया ने राज्य सरकार को‘40 परसेंट सरकार’ बताते हुए कहा था कि इस सरकार में धोखेबाज और लुटेरे भरे पड़े हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सावरकर के पोस्टर को लेकर विवाद हुआ।

शिवमोगा शहर में अमीर अहमद सर्कल में हिंदू संगठन के लोगों ने वीर सावरकर का पोस्टर लगाया था। इसके बाद टीपू सुल्तान सेना ने विरोध किया और अपना झंडा लेकर पहुंच गए। वीर सावरकर के पोस्टर फाड़े गए। कर्नाटक की कांग्रेस ने बुधवार को बेंगलुरु में PayCM पोस्टर्स लगाए हैं। इन पोस्टर्स में मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई की तस्वीर के साथ एक QR कोड दिया गया है, जिसे स्कैन करने पर कांग्रेस की बनाई वेबसाइट खुलती है।

भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने हैदराबाद गए वेलकम टु 40% CM’ लिखे हुए पोस्टर्स (PayCM Posters) देखे गए थे। इसे लेकर बोम्मई ने कहा था कि ये पोस्टर्स एक सुनियोजित साजिश के तहत लगाए गए पोस्टर्स लगाने की अनुमति देने पर तेलंगाना सरकार (PayCM Posters) की भी निंदा की।