Breaking News
(Speeding car )
(Speeding car )

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर(Speeding car ) सीईओ की मौत

मुंबई. मुंबई के वर्ली में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा वर्ली सी-फेस में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को एक कार ने टक्कर (Speeding car ) मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई. जबकि कार चालक को चोट आई हैं. पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए वर्ली पुलिस ने कहा कि मुंबई के वर्ली इलाके में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. कार का ड्राइवर भी घायल हो गया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

मृतक महिला की पहचान राजलक्ष्मी राम कृष्णन के रूप में हुई है. महिला एक टेक फर्म की सीईओ बतायी जा रही है. राजलक्ष्मी एक टेक्नोलॉजी कंपनी की सीईओ थीं और खुद को फिटनेस फ्रीक बताती थी. वह कथित तौर पर मुंबई के शिवाजी पार्क के जॉगर्स ग्रुप का हिस्सा थी. वर्ली पुलिस ने कहा कि यह घटना वर्ली-बांद्रा सीलिंक से कुछ मीटर की दूरी पर वर्ली सीफेस पर वर्ली डेयरी के पास रविवार सुबह करीब 6:30 बजे हुई.

पुलिस के मुताबिक, चालक की पहचान 23 वर्षीय सुमेर मर्चेंट के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और पीड़ित को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से जा टकराया. पुलिस ने कहा कि राजलक्ष्मी को सिर और खोपड़ी में गंभीर चोटें आई हैं. एक टाटा नेक्सॉन ईवी कार सामने से पूरी तरह से कुचली हुई दिखाई दे रही है और कार के बाईं ओर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है. कार का शीशा भी टूट गया. अधिकारी ने बताया, “पीड़ित को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मारी और इसके चलते महिला पहले हवा में उछली और फिर सड़क पर गिर गई. इसके बाद महिला को नायर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.”