Breaking News
(during):

रुद्राभिषेक के दौरान शिवलिंग के पास आ गया सांप

आगरा । आगरा (during) के प्राचीन कैलाश महादेव मंदिर पर नागपंचमी के दिन रुद्राभिषेक के दौरान (during) सांप शिवलिंग के पास आ गया। नाग को देख कर लोगों ने उसे भगवन शिव का साथी मान लिया। मंगलवार को नागपंचमी के दिन कैलाश महादेव में भगवान के शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया जा रहा था। सैकड़ों भक्तों की भीड़ के बीच अचानक शिवलिंग के पास डेढ़ फीट का नाग दिखाई दिया।

लोगों ने इसे नाग देवता का बाल रूप मान इसकी पूजा की और जयकारे लगाने शुरू कर दिए। मंदिर के महंत गौरव गिरी ने बताया की यह दुर्लभ दृश्य देख कर हर कोई भगवान की भक्ति से सरोबार हो गया। नागपंचमी पर बाबा के दर्शन करने को स्वयं नाग देवता बाल रूप में आए थे।

आस्था के साथ लोगों ने सांप के दर्शन किए और हर-हर- महादेव के जयकारे लगाए। पास मौजूद भक्तों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। सावन का माह में नागपंचमी के दिन नाग के दर्शन का विशेष महत्व है। इसके बाद अगर नाग भगवान के शिवलिंग के साथ नजर आ जाये तो इसे दुर्लभ माना जाता है।