Breaking News
(approval):

हैलट अस्पताल में बेड बढ़ाने की मंजूरी

कानपुर । शहर (approval) में कोरोना के बाद एक बार फिर से लोगों को वायरल और फीवर ने जकड़ लिया है। GSVM मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में बेड बढ़ाने की मंजूरी (approval) मिल गई है। इस हिसाब से जहां आईसीयू के एक बेड पर एक नर्स की ड्यूटी होती हैं। वहीं हैलट के आईसीयू में सभी बेडों के लिए सिर्फ एक ही स्टॉफ नर्स है। बाकी काम जेआर को देखना ही पड़ेगा। यह जानकारी देर रात डॉ संजय काला ने दी।

उन्होंने बताया, जो प्रस्ताव पिछले साल भेजा था उसे मंजूर कर लिया गया है। अब अस्पताल में मरीजों को दिक्कत नहीं होगी। साथ ही इमरजेंसी में इस समय बेड्स की कमी पड़ जाती है क्योंकि शहर में वायरल, डेंगू, और अन्य संक्रमण का प्रकोप बढ़ा हुआ है। ऐसे में यहां पर हम-लोग बेड बढ़ा लेते थे उसे अब नयी जगह शिफ्ट किया जायेगा। तमाम कोशिशों के बाद मेडिसिन विभाग के वार्डों में आईसीयू ब्लॉक बनाने का फैसला किया गया है।

इससे बच्चों को आसानी होगी। शायद कुछ आईसीयू और एनआईसीयू बेड बाल रोग विभाग को भी मिलने की सूचना है।बाल रोग और श्वांस मेडिसिन में आईसीयू का लोड हमेशा की तरह बढ़ा हुआ है। कोरोना के समय भी यहां 120 बेड पर करीब 300 बच्चों का इलाज हो रहा था, साथ ही रोजाना कुछ डिस्चार्ज और वार्ड में जाते थे। लेकिन डॉ यशवंत राव ने बताया, पिछले तीन दिनों से रोजाना करीब 20 बच्चे भर्ती हो रहे है।