Breaking News
(शहर ) !
(शहर ) !

जरा सा शहर (शहर ) !रहते हैं सिर्फ 58 लोग

दुनिया में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जहां इंसान नहीं रहते जिसकी वजह से आज भी इन जगहों के बारे में लोगों को बहुत जानकारी नहीं है. ये जगहें अछूती हैं और जब यहां के बारे में लोगों को पता चलता है वो भी हैरान हो जाते हैं. आज हम आपको अमेरिका के एक ऐसे ही छोटे से शहर  के बारे में बताने जा रहे हैं जहां 100 लोग भी नहीं रहते, पर वहां का औसत घरेलू आय, यानी प्रत्येक घर की आमदनी लगभग करोड़ों में है(शहर ) !

अमेरिका के उसी शहर का है जिसकी हम चर्चा कर रहे हैं. जॉन वाइज़ नाम का ये यूट्यूबर जनवरी में अमेरिका की सबसे अलग-थलग काउंटी, लविंग काउंटी गया था जिसका शहर मेनटोनअपने में ही बेहद अनोखा है. आपको बता दें कि अमेरिका में काउंटी एक इलाके को कहते हैं जो कुछ शहरों का समूह होता है. ये राज्य से छोटा होता है और शहर से बड़ा. जॉन, टेक्सास राज्य के पश्चिम में स्थित लविंग काउंटी के एक छोटे शहर मेनटोन गए थे जिसका वीडियो उन्होंने बनाया है.

58 लोगों की है आबादी
मेनटोन शहर 1931 में डेवलप हुआ था. 1967 में इस शहर की आबादी करीब 42 थी. उस वक्त यहां पानी की कोई सुविधा नहीं थी. इसके अलावा यहां ना बैंक था, ना ही डॉक्टर, अस्पताल, अखबार, वकील, क्लब या कब्रिस्तान तक की सुविधा नहीं थी. अब पानी की तो यहां सुविधा हो चुकी है पर अन्य सुविधाओं से अभी भी ये शहर अछूता है.

पिछले साल यानी 2022 में यहां पहला कैफे, स्टॉप कैफे खुला था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शहर में सिर्फ 58 लोग रहते हैं. वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के अनुसार आबादी 58 है पर यूट्यूबर ने वीडियो में आबादी 64 बताई है. कई इमारतें खंडहर बन चुकी हैं जबकि कुछ जो अच्छी हालत में हैं, वो भी खाली पड़ी हैं.
सबसे ज्यादा है औसत घरेलू आय
इस शहर में इंसान तो नहीं हैं पर जैसे ही आप इसके नजदीक आने लगेंगे, आपको हर तरफ तेल की बड़ी फैक्ट्रियां, मशीनें और ऑयल इंडस्ट्री दिखाई देंगी. डेली मेल के मुताबिक ये शहर भले ही इतनी कम आबादी वाला है, पर यहां की प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे ज्यादा है. ऐसा सिर्फ ऑयल इंडस्ट्री की वजह से हुआ है. साल 2021 में पूरे लविंग काउंटी की औसत घरेलू आय 95 लाख रुपये तक थी. इस काउंटी, खासकर मेनटोन शहर में मौजूद मौजूद इंडस्ट्री की वजह से लोगों की आमदनी काफी ज्यादा है. इस हिसाब से यहां के लोग लगभग करोड़पति हैं.