Breaking News
' ( 'जवान')
' ( 'जवान')

एडवांस बुकिंग में ‘जवान” ( ‘जवान’) का नहीं कोई जवाब

नई दिल्ली: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग शुक्रवार सुबह से चालू है. एडवांस बुकिंग के शुरुआती आंकड़ों को देखकर लगता है कि फैंस मानो सीट भरने के लिए तैयार बैठे थे. ‘जवान‘ ( ‘जवान’) के टिकट बुकिंग के आंकड़े ‘पठान’ के ओपनिंग रिकॉर्ड के बराबर हैं, जबकि फिल्म की रिलीज को अभी 3 दिन बाकी हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के लेटेस्ट ट्वीट के अनुसार, जवान की एडवांस बुकिंग के आंकड़े 2 लाख के करीब पहुंच गए हैं. वे ट्वीट में लिखते हैं, ‘गुरुवार/ पहले दिन के लिए, पीवीआर और आईनॉक्स की कुल 1 लाख 55 हजार टिकटें बिक चुकी हैं. सिनेपोलिस में अब तक 34 हजार टिकटें बिकी हैं. अब तक कुल 1 लाख 89 हजार टिकट बिक चुकी हैं.’

‘पठान’ और ‘गदर 2’ की तरह ‘जवान’ भी सिनेमाघरों में फेस्टिवल जैसा माहौल बनाने के लिए तैयार है, क्योंकि इसके टिकट धड़ल्ले से बिक रहे हैं. खबरों की मानें, तो कई सिनेमाघरों में पहले दिन के सभी शो हाउसफुल हैं. वीकेंड पर भी शो हाउसफुल हो रहे हैं.

शाहरुख खान के फैंस ने मुंबई के बांद्रा स्थित Gaiety और गैलेक्सी थियेटर के सुबह के शोज बुक कर लिए हैं. लोगों की प्रतिक्रियाओं को देखकर लगता है कि ‘जवान’ ब्लॉकबस्टर रहेगी, लेकिन 7 सितंबर से पहले कुछ कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि उस दिन क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शक भी अपना रिव्यू देंगे.

‘जवान’ एटली के निर्देशन में बनी है, जिसमें शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति अहम रोल में हैं. प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा का सपोर्टिंग रोल है, जबकि दीपिका पादुकोण, संजय दत्त और थलपति विजय का कैमियो है.