Breaking News

गांव के विकास के लिए छोटे उद्योगों को लगाना है आवश्यक,कटिंग दार इंटरलॉकिंग ईटों का होगा निर्माण

बिछवा,विकास खंड सुल्तानगंज के काली नदी किनारे स्थित गांव नगला काकन में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए साथ ही क्षेत्र में विकासशील विकसित मॉडल बनाने के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने एक नीलम इंटरप्राइजेज इंटरलॉकिंग फैक्ट्री का समाजवादी पार्टी के पूर्व प्राथमिक शिक्षा राज्य मंत्री आलोक शाक्य ने व समाजसेवी सच्चिदानंद तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया साथी कार्यक्रम के दौरान देहाती लोक संगीत का समापन भी हुआ।

रसूखदार ने युवक को की गाली गलौज
कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व मंत्री आलोक शाक्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के विकास कार्य होने से क्षेत्र वह गांव के लोगों को बाहर जाना नहीं पड़ेगा साथ ही गांव की गलियों के अलावा घरों में जो दैनिक उपयोगी साज सज्जा के लिए कटिंग दार वह इंटरलॉकिंग ईट रंग बिरंगी प्रत्येक तरह की टाइल्स फर्श उपलब्ध होगी यह अपने आप में एक क्षेत्र के लिए गौरव की बात है साथ ही काली नदी के किनारे इस तरह के उद्योग लगेंगे तो जनपद मैनपुरी के अलावा जनपद एटा के लोग भी लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम के उपरांत देहाती लोक गीत संगीत का भी कार्यक्रम किया गया जो सारे दिन चला कार्यक्रम के उपरांत लोगों को प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में नीलम यादव के साथ रावल सिंह डी पी यादव मनोज यादव कमलेश शाक्य विजय कठेरिया योगेंद्र यादव अरुण यादव मनीष कुमार सर विजय सिंह गंधर्व सिंह रामनाथ अशोक गुमान सिंह अलावा आदिक्षेत्र के लोग मौजूद रहे।