Breaking News

नेहरू युवा मंडल ने जल मिशन की दिलाई शपथ, महिलाओं को किया गया जागरूक

मैनपुरी,नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान जिला युवा अधिकारी सोनाली नेगी के निर्देशन में चल रहे जल शक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत विकासखंड सुल्तानगंज के ग्राम आलीपुर पट्टी के आसपास गांव बस्तियों में महिलाओं एवं युवाओं को जल बचाने हेतु शपथ दिलाई गई व जल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को जल बचाने के लिए प्रेरित किया गया।

गांव के विकास के लिए छोटे उद्योगों को लगाना है आवश्यक,कटिंग दार इंटरलॉकिंग ईटों का होगा निर्माण
संगोष्ठी में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोनू ने कहा कि जल का हमें सही ढंग से सदुपयोग करना होगा ताकि हमें भविष्य में पीने के लिए शुद्ध जल मुहैया हो सके। उन्होंने बताया कि जल हमारे लिए बहुत आवश्यक है इसलिए इसको व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। जल संरक्षण के लिए जरूरी है कि हम दूसरों को भी जल को बचाने के लिए प्रेरित करें। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अवनीश कुमार ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि अगर हम जल का सही ढंग से प्रयोग करेंगे तो हमारे आने वाली पीढ़ी को जल प्राप्त होगा क्योंकि पृथ्वी के ऊपर शुद्ध जल की मात्रा कम होती जा रही है। यह हम सब का कर्तव्य है कि हमें स्वयं जल को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए बल्कि दूसरों को भी जल बचाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस मौके पर युवा क्लब अध्यक्ष आलीपुर पट्टी रिंकी और क्लब के सदस्य एवं अंशु, अंशु ,रोजी, रवि प्रदीप कुमार संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।