Breaking News
(शर्मिला टैगोर )
(शर्मिला टैगोर )

शर्मिला टैगोर ने बिना हीरो के शूट किया गाना(शर्मिला टैगोर )

नई दिल्ली. साल 1969 में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आराधना’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. राजेश खन्ना के करियर के लिए तो ये फिल्म मील का पत्थर साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद राजेश खन्ना ने एक से बढ़कर एक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं.

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को स्टारडम इसी फिल्म से मिला था. इस फिल्म में राजेश खन्ना के किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया था. ये वो वकत् था जब राजेश खन्ना बैक-टू-बैक कई फिल्में कर रहे थे. शर्मिला  (शर्मिला टैगोर ) ने भी खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह इस फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी बिजी थे और राजेश खन्ना की डेट्स किसी भी मेकर्स को मिलना असंभव था, क्योंकि वे उस वक्त भी 12 प्रोड्यूसर्स के साथ शूट कर रहे थे. अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा भी किया कि ‘आराधना’ के एक गाने की उन्हें अकेले ही शूटिंग करनी पड़ी थी जो काफी बड़ा हिट साबित हुआ था.

फिल्म का सुपरहिट गाना
इस फिल्म में राजेश खन्ना के अपोजिट नजर आ चुकीं शर्मिला टैगोर ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात खुलासा करते हुए कहा था कि फिल्म के गाने ‘सपनों की रानी’ इस फिल्म का हिट गाना था. लेकिन इस इस गाने की शूटिंग उन्हें अकेले ही करनी पड़ी थी. क्योंकि काका और सुजित कुमार दार्जीलिंग फिल्म की शूटिंग के लिए अकेले गए थे और एक्ट्रेस ने इस गाने के हिस्से के सीन स्टूडियो में ही शूट किए थे. उनका कहना है कि उन्होंने उस वक्त बहुत बड़ा समझौता किया था. अगर आज के दौर में ऐसा होता तो उन पर ‘मुकदमा’ कर सकती थी.

राजेश खन्ना संग दी थी दूसरी बड़ी हिट
आराधना राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर के करियर की बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री भी काफी पसंद की गई थी. इस फिल्म के बाद दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था. शर्मिला को इस फिल्म के दौरान ही एक फिल्म ऑफर मिला था वह थी सत्यजीत रे के साथ उनकी दूसरी फिल्म ‘अरण्येर दिनरात्रि’ इस फिल्म को भी इंटरनेशनल लेवल पर काफी सराहा गया था.

निर्देशक ने ‘आराधना’ बनाने से किया इनकार
एक वक्त ऐसा भी आया था जब इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर ने इस फिल्म को बनाने से इनकार कर दिया था. वह फिल्म को बंद करना चाहते थे. दरअसल, फिल्म की कहानी सचिन भौमिक द्वारा लिखी गई थी. इसी वक्त वह शशि कपूर स्टारर फिल्म ‘एक श्रीमान एक श्रीमति’ भी लिख रहे थे. दोनों फिल्मों का क्लाईमैक्स एक जैसा हो रहा था. ऐसे में उन्होंने एक फिल्म को बंद करने का मन बनाया लेकिन बाद में गुलशन नंदा ने थोड़ा बदलाव करने का आइडिया दिया और इस तरह राजेश खन्ना-शर्मिला टैगोर की ब्लॉकबस्टर बनने में कामयाब हो पाई थी.