Breaking News
( अग्निवीर )
( अग्निवीर )

अग्निवीर को क्यों नहीं दिया गार्ड ऑफ ऑनर?( अग्निवीर )

जम्मू. जम्मू-कश्मीर में 11 अक्टूबर को शहीद हुए अग्निवीर ( अग्निवीर ) अमृतपाल सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान सेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिए जाने को लेकर पंजाब में विपक्षी दलों ने हैरानी जताई है. इस बीच भारतीय सेना ने शनिवार को बयान जारी कर गार्ड ऑफ ऑनर न दिए जाने की वजह बताई है.

सेना ने अपने बयान में बताया कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक अग्निवीर की ‘खुद को मारी गई गोली’ से मौत हो गई. सेना ने कहा कि मौत का कारण खुद को पहुंचाई गई चोट पाए जाने के मद्देनजर, मौजूदा नीति के अनुसार कोई सलामी गारद नहीं दी गई या सैन्य अंत्येष्टि नहीं की गई.

अग्निवीर अमृतपाल सिंह के शरीर पर था गोली का जख्म
सेना में हाल में शामिल हुए अग्निवीर अमृतपाल सिंह 11 अक्टूबर को एक अग्रिम चौकी पर मृत पाए गए थे. उनके शरीर पर गोली का जख्म था. सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कमान ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, ‘एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, अग्निवीर अमृतपाल सिंह की राजौरी सेक्टर में संतरी ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गई गोली से मौत हो गई. अधिक जानकारी का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी जारी है.’

इसमें कहा गया है कि सिंह के पार्थिव शरीर को एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) और चार अन्य रैंक के जवान के साथ एक एम्बुलेंस में उनके गृह नगर ले जाया गया. इसने कहा कि सेना के जवान भी सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. सेना ने पोस्ट में कहा, ‘भारतीय सेना शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है.’