Breaking News
सेरेंटिका रिन्यूवेबल्स

सेरेंटिका रिन्यूवेबल्स भारत में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में लगाएगी 1500 मेगावाट की परियोजनाएं

नयी दिल्ली।  ट्विनस्टार ओवरसीज की अनुसंगी कंपनी सेरेंटिका रिन्यूवेबल्स ने कर्नाटक, राजस्थान और महाराष्ट्र राज्यों में कई स्थानों पर कुल मिलाकर 1500 मेगावाट सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने की योजना की घोषणा की है। इस स्थानों पर कंपनी को पहले ही संपर्क संबंधी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

कंपनी ने कहा कि इन परियोजनाओं से करीब 600 मेगावाट स्वच्छ बिजली वेदांता समूह के विभिन्न इकाइयों को दी जाएगी। उसकी योजना इस परियोजनाओं के लिए सरकारी मंजूरी मिलने के 24 महीने के अंदर पूरी करने की है।

253 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों पर चला चुनाव आयोग का चाबुक

कंपनी ने कहा कि वह इस्पात, सीमेंट, एल्यूमिनियम और जस्ता जैसे उद्योगों में कार्बन उत्सर्जन कम करने को प्रतिबद्ध है। इन उद्योगों में ऊर्जा की बहुत अधिक जरूरत पड़ती है तथा करीब 30 प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन इन उद्योगों से होता है। भारत में अभी इन उद्योगों के लिए अधिकतर ऊर्जा ताप बिजली घरों से मिलती है।