Breaking News
सुस्ती

Sensex : शेयर बाजार में सुस्ती जारी, सेंसेक्स 575 अंक टूटकर बंद…..

नई दिल्ली। Sensex : शेयर बाजार में सुस्ती जारी, सेंसेक्स 575 अंक टूटकर बंद….. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ। बाम्बे स्टाक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 575 अंक टूटकर 59,035 के स्तर पर बंद हुआ।

 Sensex : शेयर बाजार में सुस्ती जारी, सेंसेक्स 575 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17700 के नीचे

जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 151 अंक फिसलकर 17,665 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक ने 309 अंक की गिरावट के साथ 59,301 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी सूचकांक ने 79 अंक फिसलकर 17,728 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी।

China’s plight : मृत्युदंड पाए लोगों के शरीर से निकाल लिए दिल और जरूरी अंग, सजा से पहले ही छीन ली जिंदगी

बाजार खुलने के साथ ही लगभग 1565 शेयरों में तेजी, 548 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी, जबकि 84 शेयर अपरिवर्तित रहे। यहां बता दें कि बीते कारोबारी सत्र बुधवार को मुनाफावसूली के दबाव में सेंसेक्स 566 अंक गिरावट लेते हुए 59,610 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 150 अंक की गिरावट के साथ 17,808 के स्तर पर बंद हुआ था।