Breaking News

रूस के हमले से मची भारी तबाही(tabaahee )

कीव.: रूस यूक्रेन युद्ध में बीते 24 घंटों में भारी तबाही (tabaahee )  मची है और पूर्वी यूक्रेन इलाके में 21 लोगों के मारे जाने की सूचना है. रूस ने यूक्रेन पर तेज हमले कर रहा है और इस गोलाबारी से कुल 53 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. सूचना के अनुसार युद्ध की मार झेल रहा यूक्रेन 22वें दिन भी अशांत बना रहा. रूस की मिसाइले और बमों से तीन शहरों में कई इमारतों को बुरी तरह नुकसान हुआ है. हमले आधी रात को भी हो रहे हैं और दिन में तो कई कई बार धमाके हो जाते हैं. राजधानी कीव को सबसे अधिक टारगेट पर लिया गया है और यहां आधी रात को भी हमला होता है.

यूक्रेनी मीडिया ने बताया कि रूस ने रिहाइशी इलाकों में आम नागरिकों के घरों और इमारतों को निशाना बनाया है. रूस की सेना जोरदार आक्रमण कर रही है. कीव के बाद खारकीव पर जबरदस्‍त गोलाबारी हुई है और पूरा का पूरा शहर ही खंडहर जैसा हो गया है. सैकड़ों घरों को नुकसान हुआ है. बाजार और अन्‍य इमारतों को अभी भी हवाई हमले हो रहे हैं. मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि यूक्रेन के पूर्वी इलाके में रूसी हमले के कारण करीब 21 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों को चोटें आईं हैं. घायलों को इलाज देने की कोशिश हो रही है.

यूरोपियन स्‍पेस एजेंसी ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध के कारण रूस के साथ होने वाला मंगल मिशन स्‍थगित कर दिया गया है. इससे पहले रूसी-यूरोपीय मंगल मिशन को लेकर कई चर्चाएं थीं. अब खबरों में बताया गया कि जानबूझ कर नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए हमलों में यूक्रेन के 108 मासूम बच्‍चों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा यूक्रेन ने जारी किया है. यूक्रेन को रूसी हमले से बचाने के लिए ब्रिटेन मददगार साबित हो रहा है. ब्रिटेन ने यूक्रेन के करीबी देश पोलैंड में मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम लगाने की बात की है ताकि इसके जरिए यूक्रेन को मदद की जा सके.