Breaking News
(Water logging):

बारिश से हुए जलभराव से निजात

मौसम विभाग  (Water logging) ने बारिश होेने का अलर्ट जारी किया आसमान साफ होने लगा था। सुबह सूर्यदेव आसमान से प्रगट हुए तो लोगों के चेहरे खिल गए।

छह दिन से हो रही बारिश (Water logging) से शहर में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा था। धूप निकलने से किसानों ने राहत की सांस ली है। डेंगू और मलेरिया होने की आशंका बढ़ गई है।

वायरल बुखार से पहले ही लोग पीड़ित हैं। महानगर के शाहजमाल, एडीए कॉलोनी, गोविंद नगर आदि ऐसे इलाके हैं जहां पर अक्सर जलभराव बना रहता है।

खेतों में फसलें तेज हवाओं और बारिश के चलते धराशायी हो गई हैं, जलभराव के चलते धान और बाजरा की फसल की बालियां खराब होने लगी हैं। कपास की फसल को भी नुकसान हुआ है।

http://दलित व्यक्ति का कथित तौर पर जबरन धर्म परिवर्तन

कई इलाकों में बारिश से हुए जलभराव से थोड़ी निजात भी मिल गई है, फिर भी कई इलाकों में अभी भी जलभराव के हालात बने हुए हैं। इससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अब मौसम लगातार बदल रहा है। जलभराव हो जाने से पानी में मच्छरों की संख्या में इजाफा होगा। इससे स्वास्थ्य विभाग की भी टेंशन बढ़ गई है। बारिश में मच्छरों को पनपने से रोकना विभाग के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा।