Breaking News
(effigies of ravana):

बारिश में गल गए रावण के पुतले

भोपाल । 8 (effigies of ravana) साल बाद तरबतर हुआ दशहरा। भोपाल और ग्वालियर समेत कई जिलों में बादल जमीन के करीब 600 मीटर से लेकर 1000 मीटर तक पास आ गए। बारिश के थमने के बाद भी सूरज बादलों के पीछे ही छिपा रहा। ऐसे में मध्यप्रदेश में 20 अक्टूबर के बाद भी बारिश होने की (effigies of ravana) संभावना है। पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई।

सागर, सतना, नर्मदापुरम और बैतूल में बारिश का आंकड़ा 2 इंच के पार रहा। वहीं, छतरपुर के खजुराहो-रायसेन में 2-2 इंच से थोड़ी कम बारिश दर्ज की गई। विजयदशमी पर झमाझम बारिश होने से शहर तरबतर हो गया। सड़कों पर पानी बह निकला। 1 बजे से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो कुछ ही देर में झमाझम बारिश में तब्दील हो गया। नर्मदापुरम में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।