Breaking News

कार के लिए यमराज से कम नहीं है चूहे (Rats)

नई दिल्ली – चूहे, ये शब्द केवल और केवल परेशानी की ही याद दिलाता है. एक ऐसा जीव जो घर में घुस जाए तो आतंक मचा देता है. लेकिन सोचिए यदि ये आपकी गाड़ी में घुस जाए तो क्या करेगा. ये सच है कि चूहे (Rats) कारों में अपना घर बना लेते हैं और फिर शुरू हो जाती है कभी न खत्म होने वाली बड़ी समस्याएं. जिनसे छुटकारा पाने के लिए आपको कई बार लाखों रुपये भी खर्च करने पड़ जाते हैं.

चूहे ऐसा जीव होते हैं जो किसी भी चीज को नहीं छोड़ते हैं. कई बार ऐसा देखने में भी आया है कि रबड़, फैब्रिक या प्लास्टिक के सामान के अलावा अलॉय को भी चूहे कुतरने की क्षमता रखते हैं. अब आप ये सोच सकते हैं कि यदि चूहे आपकी कार को कुतरना शुरू कर दें तो वे किस हद तक तबाही मचा सकते हैं.

कहां से आते हैं कार में चूहे

कारों में चूहों की एंट्री ज्यादातर इंजन की तरफ से हाती है. टायर के सहारे चढ़ने के बाद वायरिंग की जगह या स्टीयरिंग कॉलम के पास से चूहे अपना रास्ता बनाते हैं और कार के केबिन तक भी पहुंच जाते हैं. ज्यादातर चूहे वैसे अपना घर इंजन के आसपास ही बनाते हैं क्योंकि वहां पर गर्माहट बनी रहती है और ये उनके फलने फूलने के लिए एक सही जगह का काम करती है.

क्या कर सकते हैं नुकसान

चूहे कार की वायरिंग को काट सकते हैं. इसके साथ ही कई बार ये देखने को भी मिला है कि तेल की गंध के चलते ब्रेक लाइन को भी चूहे काट देते हैं. इसके साथ ही सीटें, फ्लोर मैट्स, यहां तक की खिड़की के रबर और स्टीयरिंग के बुश तक वे चबा डालते हैं. कई बार ब्रेक लाइन के काट देने के चलते अचानक कार में ब्रेक लगने बंद हो सकते हैं क्योंकि ऑयल प्रैशर से ब्रेक लगते हैं और लाइन कट जाने के चलते प्रैशर रिलीज हो जाता है. ये एक बड़े हादसे का सबब बन सकता है. इसके चलते कई बार कार को रिपेयर करवाने का खर्च लाखों रुपये तक बैठ जाता है. साथ ही एक बार चूहे के घर बना लेने के बाद ये समस्या बार बार हो सकती है.

कैसे करें बचाव

वैसे तो चूहे से बचने का कारगर उपाय एक ही है कि कार को साफ रखा जाए और उसमें खाने पीने की चीजों को न गिराया जाए क्योंकि उन्हीं की गंध से ये आते हैं. इसके साथ ही कार यदि कुछ पुरानी हो गई है तो उसकी डेंपिंग को चैक करवाएं जिससे चूहों की एंट्री कार के अंदर न हो सके. कुछ ऐसी इलेक्ट्रिक डिवाइस भी अब मार्केट में अवेलेबल हैं जो कार में चूहों को आने से रोकती है. इसी के साथ कार के लिए रैट प्रोटेक्‍शन पैक्स भी आपको कार वर्कशॉप्स में आसानी से मिल जाएंगे. ये एक कारगर तरीका है.