Breaking News
Power House

Power House : पोल से टकराया वाहन, कई इलाकों की बिजली गुल….

उन्नाव। Power House : पोल से टकराया वाहन, कई इलाकों की बिजली गुल…. शहर के मुख्य मार्ग पर आइबीपी चौराहा और नगर पालिका के सामने स्थित बिजली के पोल पर देर रात लगभग दो बजे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया और शार्ट सर्किट होने से क्रास आर्म इंसुलेंटर फुंक गया। इससे सिटी पावर हाउस से जुड़े नगर पालिका बड़ा चौराहा, हाकिम टोला, तकी नगर, कंजी, भरतमिलाप, गिरजाबाग, आइबीपी, स्टेशन रोड कचौड़ी गली सब्जी मंडी कसाई चौराहा आदि क्षेत्र की बिजली रात भर गुल रही।

Intelligence Bureau : आईबी लखनऊ करेगी सब्जी विक्रेता की मौत मामले की जांच, जाने पूरा मामला

सुबह विभाग ने कुछ मुहल्लों में वैकल्पिक व्यवस्था करके मरम्मत का काम शुरू कराया, जो शाम तक चला। तब जाकर आपूर्ति बहाल हो सकी। वहीं जबकि कुछ क्षेत्रों में आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही। इधर नगर पालिका के सामने एसडीओ विशाल वर्मा और अवर अभियंता शिवांशु दुबे ने मरम्मत का काम शुरू कराया। जो अपराह्न तक चला। उन्होंने बताया शाम पांच बजे तक आपूर्ति चालू होने की उम्मीद है।

Power House : देर रात बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होने के बाद बिजली आपूर्ति ठप हुई

देर रात बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होने के बाद बिजली आपूर्ति ठप हुई। इससे पहले ही बीएसएनएल सेवाएं ठप थी। इससे बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी किसी का भी फोन नंबर नहीं लगा। लोगों को शिकायत आदि दर्ज कराने के लिए सिटी पावर हाउस तक दौड़ लगानी पड़ी। बतातें है कि कानपुर में मेट्रो का कार्य में हो रही खोदाई में बीएसएनएल की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे जिले में नेटवर्क ठप हो गया है।