Breaking News
Intelligence Bureau

Intelligence Bureau : आईबी लखनऊ करेगी सब्जी विक्रेता की मौत मामले की जांच, जाने पूरा मामला

उन्नाव। Intelligence Bureau : आईबी लखनऊ करेगी सब्जी विक्रेता की मौत मामले की जांच, जाने पूरा मामला!  कोरोना कर्फ्यू के दौरान बांगरमऊ के मुहल्ला भटपुरी सब्जी मंडी निवासी सब्जी विक्रेता फैसल की पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने महमूद प्राचा, विदुषी बाजपेई की पैरवी के बाद मामले की जांच इंटेलिजेंस ब्यूरो लखनऊ (आइबी) से कराने के आदेश दिए हैं। इतना ही कोर्ट ने ब्यूरो को 19 जुलाई तक जांच रिपोर्ट को न्यायालय में पेश करने का भी आदेश दिया है। इस मामले में आरोपित एक सिपाही विनय चौधरी अभी भी जेल में बंद है।

Intelligence Bureau : इस मामले में आरोपित एक सिपाही विनय चौधरी अभी भी जेल में बंद है

12 मई 2021 को बांगरमऊ के भटपुरी मुहल्ला निवासी इस्लाम के पुत्र फैसल की पुलिस पिटाई के दौरान मौत के मामले में कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष आरती बाजपेयी की पुत्री विदुषी बाजपेयी ने स्वजन से मुलाकात करने के बाद उन्हें न्याय दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया था। इसी के बाद सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता विदुषी ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद प्राचा, वैभव उपाध्याय, जतिन भट्ट, सनावर के साथ इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करते हुए उन्नाव पुलिस की जांच पर सवाल खड़े करते हुए फैसल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला दिया था।

Intelligence Bureau : जिसमें उसे 14 चोटें आने दिखाया गया था

जिसमें उसे 14 चोटें आने दिखाया गया था, को आधार बनाते हुए उसके परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए सीबीआइ से जांच कराने की मांग की गई थी। इस मामले में न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और बेला एम त्रिवेदी ने सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को सुनने के बाद 20 अप्रैल को फैसला करते हुए आदेश सुरक्षित कर लिया था। मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय ने इसी मामले की अग्रिम विवेचना करने के लिए श्री भगवान स्वरूप पुलिस महानिरीक्षक इंटेलिजेंस ब्यूरो लखनऊ को नियुक्त किया है।

IG Range Lucknow : अपराध बढ़ने से आइजी के निशाने पर रहे सदर, जाने पूरी खबर

न्यायालय ने अपने आदेश में महानिरीक्षक को 19 जुलाई को जांच रिपोर्ट न्यायालय में पेश करने के आदेश दिये हैं। अधिवक्ता विदुषी बाजपेयी ने बताया कि न्यायालय ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि यदि इस जांच में भी संतुष्ट नहीं होते हैं तो फिर प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने का भी निर्णय लिया जा सकता है। बांगरमऊ के भटपुरी मुहल्ला निवासी इस्लाम हुसैन का पुत्र फैसल सब्जी की दुकान करता था। कोरोना कर्फ्यू के दौरान 21 मई 2021 को दुकान लगाए था तभी कोतवाली का एक सिपाही और एक होमगार्ड वहां पहुंचा और फैसल को पीटने के बाद अपने साथ बाइक पर बैठा कर ले गया।

Petrol-Diesel : जीएसटी का हिस्सा नहीं दिया, अब वैट कम करने को कह रहे: खेड़ा…….

कोतवाली पहुंचने पर उसकी हालत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फैसल के छोटे भाई सुफियान ने कोतवाली के सिपाही विजय चौधरी, सीमावत और एक होमगार्ड पर पुलिस अभिरक्षा में पीट पीट कर हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद सिपाही विनय चौधरी और होमगार्ड को गिरफ्तार किया गया। जबकि, दूसरे सिपाही को पुलिस ने घटना में शामिल न होने की बात कहते हुए बाहर कर दिया था। हालांकि मृतक के स्वजन और स्थानीय पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे।