Breaking News
(writing competition):

डाक विभाग करा रहा ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता

प्रयागराज ।  देश (writing competition) की आजादी के 100 बरस पूरे होने पर हमारे भारत की तस्वीर क्या होगी? हमारा भारत किस तरह बदले हुए स्वरूप में दिखेगा ? यह कोई अफसर या विशेषज्ञ नहीं बल्कि हमारे देश के बच्चे बताएंगे। अधिक जानकारी के लिए भारतीय डाक विभाग की वेबसाइड WWW.indiapost.gov.in या इंचार्ज फिलेटलिक ब्रांच प्रधान डाकघर मो. 877722498 एवं पीआरआई प्रधान डाकघर मो. 9628999982 से कर सकते है।

दरअसल, आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। ऐसे में डाक विभाग आज से 25 वर्ष बाद की कल्पना करना चाहता है। इसके लिए विभाग बच्चों की मदद लेगा। इसके लिए ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता (writing competition) आयोजित की जा रही है। इसमें महज बच्चों को शामिल किया जा रहा है।

प्रतियोगिता का थीम है ‘2047 में मेरे दृष्टि का भारत’। एक 18 वर्ष तक के प्रतियोगियों के लिए ( अंतर्देशीय पत्र संवर्ग एवं लिफाफा संवर्ग ) दूसरी 18 वर्ष से ऊपर के प्रतियोगियों के लिए (अंतर्देशीय पत्र संवर्ग एवं लिफाफा संवर्ग )। प्रतियोगिता का थीम ; ‘2047 में मेरे दृष्टि का भारत ” Vision for India 2047″ है।

इस प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। उत्कृष्ट पत्र, डाक विभाग द्वारा निम्न स्तर पर पुरस्कृत होंगे. चयनित किये गए पत्रों को परिमंडल स्तर पर प्रथम 25000-रुपया, दिृतीय 10000 रुपये एवं तृतीय 5000 का पुरस्कार दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर के विजेता को प्रथम 50000 रुपया, दिृतीय 25000 रुपये एवं तृतीय विजेता को 1000 रुपये दिया जाएगा। नगद रुपया विभाग द्वारा दिया जाएगा।