Breaking News
(failed):

अपराधों मे लगाम लगाने में नाकाम रहे थाना प्रभारी लाइन हाजिर

बिजनौर । बिजनौर (failed) में तीन दिन पहले हुई मंदिर के पुजारी की हत्या का खुलासा न कर पाने और अपराधों मे लगाम लगाने में नाकाम रहे (failed) शेरकोट इंस्पेक्टर सनोज प्रताप को एसपी दिनेश सिंह ने लाइन हाजिर कर दिया है। थाना क्षेत्र में लगातार बड़ी घटनाएं हों रही थी।

मौके पर मौजूद एसपी दिनेश सिंह ने गुस्साए लोगों को शांत किया। 48 घण्टे में घटना के खुलासे का आश्वासन देकर जमा खुलवाया था। इससे पहले भी शेरकोट में भगवा कपड़े पहन कर तीन मजारों को तोड़ने की घटना हुई थी।

गुस्साएं ग्रामीणों को एसपी ने घटना के खुलासे के लिए 48 घण्टे का समय दिया था। घटना के 48 घण्टे बीत जाने के बाद एसपी ने पहली कार्रवाई करते हुये शेरकोट थाने के कोतवाल सनोज प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि उनकी जगह स्वाट टीम के प्रभारी सतेंद्र सिंह को शेरकोट का कोतवाल बनाया है।

पुजारी की हत्या से इलाके में हड़कम्प मच गया था। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी और घटना के खुलासे की मांग को लेकर नेशनल हाइवे 74 जाम लगा दिया था।

दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र के मनोकामना मंदिर का है। जंहा शनिवार की सुबह उस वक्त हड़कम्प मच गया था। जब मनोकामना मंदिर के पुजारी बेगराम (उम्र करीब 70 वर्ष) पुत्र स्व0 मिश्रु सिंह निवासी ग्राम पुरैनी थाना नूरपुर जनपद बिजनौर की अज्ञात बदमाशों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी।