Breaking News
Liberation Army

People’s Liberation Army : पैंगोंग झील पर चीन ने किया…., जाने पूरी खबर

नई दिल्ली। People’s Liberation Army : पैंगोंग झील पर चीन ने किया…., जाने पूरी खबर… सीमा पर अपने स्ट्रैटजिक प्ले के मोघ्ड में में बीजिंग वापस से आ गया है। भारत के साथ बातचीत के कुछ दिनों बाद, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पैंगोंग झील के ऊपर लड़ाकू हेलीकाप्टरों के साथ एक सैन्य अभ्यास किया। चीन द्वारा जारी 33 सेकंड के वीडियो को चीनी राज्य मीडिया नेटवर्क सीसीटीवी द्वारा भी प्रसारित किया गया। ड्रैगन एक बार फिर से टेंशन पैदा करने के लिए डोकलान 2.0 के तहत बड़ी प्लानिंग में है।

National Herald newspaper : जोशी ने कहा: कांग्रेस अध्यक्ष हैं तो क्या ‘सुपर ह्यूमन बींग’ है?

ताकि किसी तरीके से सीमा के पास के इलाकों को बसाकर वो भूटान, नेपाल, भारत के इलाकों में दाखिल हो सके। भारत और चीन के कोर कमांडर लेवल की 16वें दौर की बातचीत के ठीक बाद चीन की सरकारी मीडिया की तरफ से एक नया वीडियो जारी किया गया है। जिसमें चीन के कब्जे वाले पैंगोंग झील के हिस्से पर चीन की सेना युद्ध अभ्यास कर रही है।

People’s Liberation Army : चीन ने पैंगोंग झील पर सैन्य अभ्यास का वीडियो किया जारी

जारी किए गए वीडियो में तीन लड़ाकू हेलिकाप्टर उड़ान भरते हुए नजर आ रहे हैं। सीमा पर अपने स्ट्रैटजिक प्ले के मोघ्ड में में बीजिंग वापस से आ गया है। भारत के साथ बातचीत के कुछ दिनों बाद, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पैंगोंग झील के ऊपर लड़ाकू हेलीकाप्टरों के साथ एक सैन्य अभ्यास किया। चीन द्वारा जारी 33 सेकंड के वीडियो को चीनी राज्य मीडिया नेटवर्क सीसीटीवी द्वारा भी प्रसारित किया गया था।

Ministry of Rural Development : अब भी देश में 26.9 करोड़ लोग गरीब, देखें पूरी खबर

वीडियो में पीएलए शिनजियांग मिलिट्री कमांड से जुड़ी आर्मी एविएशन ब्रिगेड को दुनिया की सबसे ऊंची खारे पानी की झील, पैंगोंग झील पर लगभग 4,350 मीटर की ऊंचाई पर अभ्यास करते हुए दिखाया गया है। चीन के राज्य मीडिया ने बताया कि जेड -10 अटैक हेलीकाप्टर पहली बार अभ्यास में शामिल हुए हैं। बता दें कि बीते दिनों दोनों देशों की कोर कमांडर स्घ्तर पर 16वें दौर की बातचीत के बाद भी लद्दाख में चल रहे गतिरोध में कोई सफलता नहीं मिली। हालांकि, दोनों देशों के बीच इन मुद्दों का जल्द से जल्द परस्पर स्वीकार्य समाधान निकालने के लिए बातचीत को जारी रखने पर सहमत बन गयी है।

People’s Liberation Army : पीएलए के तीन लड़ाकू हेलिकाप्टर उड़ान भरते आए नजर

दोनों देशों की सेनाओं के बीच रविवार को हुई 16वें दौर की बातचीत के दौरान यह सहमति बनी। भारत और चीन की सेनाओं की ओर से जारी एक संयुक्त वक्तव्य के मुताबिक इस बात की फिर से पुष्टि की गई है कि लंबित मुद्दों के समाधान से क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति व्यवस्था बहाल करने में मदद मिलेगी और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में भी प्रगति होगी।

People’s Liberation Army : पैंगोंग झील पर चीन ने किया…., China did it on Pangong Lake…. China released video of military exercise on Pangong Lake