Breaking News
(lliterate)
(lliterate)

अर्चना गौतम को लोग बोलते थे अनपढ़-गवार(lliterate)

अर्चना गौतम: अर्चना गौतम ‘बिग बॉस 16’ में तीसरी रनरअप रही थीं. उन्होंने को-कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर दी और ऑडियंस का भरपूर एंटरटेनमेंट किया. शो से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली है. हाल में उन्होंने अपने संघर्षों और इस मुकाम तक पहुंचने में आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की. अर्चना ने बताया कि लोग उन्हें अनपढ़ गंवार (lliterate) बोलते थे. उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा.
अर्चना गौतम ने ने यह भी खुलासा किया कि कैसे उन्हें अंग्रेजी न बोलने के लिए लोग ताने मारते थे. उन्होंने ये भी बताया कि सलमान खान की एक सलाह ने उन्हें काफी इंस्पायर किया.
अर्चना गौतम ने कहा,”मुंबई आने के बाद मुझे सबसे बड़ा रिजेक्शन, सिर्फ अंग्रेजी नहीं जानने के लिए मिला था. जब मैं लोगों से मिलने जाती थीं तो वे अंग्रेजी में बात करते थे, जो उन्हें समझ नहीं आती थी.”
अर्चना गौतम ने आगे कहा, “अब, मैंने खुद को तैयार कर लिया है और मैं बेसिक चीजें जानती हूं. लेकिन उस समय लोग मुझे हेय दृष्टि से देखते थे. वे मुझे अनपढ़ गवार समझते थे.”
अर्चना गौतम ने आगे कहा, “वे लोगे रिजेक्शन की बातें मेरे सामने नहीं करते थे. लेकिन वे मुझे काम नहीं देते और कहते थे कि बाद में बताएंगे और मुझे पता चल जाएगा
अर्चना गौतम ने कहा, “मुझे खुद पर शक होने लगा था और मैं सोचती थी कि जिन लोगों के पास पैसा है, बड़ी कारें हैं, फोन हैं या स्टाइलिश हैं उन्हें ही काम मिल सकता है. और मुझे काम नहीं मिलेगा.
अर्चना गौतम ने कहा, “बहुत संघर्ष था और मेरा कॉन्फिडेंस कम होने लगा था. फिर, मुझे एहसास हुआ कि यहां बात नहीं बन रही और मुझे साउथ इंडस्ट्री में जाना चाहिए और मुझे वहां कुछ मिल सकता है.
अर्चना गौतम ने कहा, “मुझे साउथ की दो फिल्में मिलीं; वे इतनी बड़ी हिट नहीं हुई. मेरी लेटेस्ट साउथ फिल्मों में से एक, एक तेलुगु फिल्म हिट हो गई.”
अर्चना गौतम ने बिग बॉस 16 की आफ्टर पार्टी में सलमान खान संग हुई बात का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा, “सलमान सर ने मुझसे कहा कि मुझे एंटरटेनमेंट फील्ड में करियर बनाने पर ध्यान देना चाहिए