Breaking News

केपी सिंह इंटर कॉलेज दौदापुर तिलियानी में ऑपरेशन जागृति मिशन शक्ति की हुई बैठक

मैनपुरी:कस्बा नवीगंज के स्थित केपी सिंह इंटर कॉलेज परिसर में ऑपरेशन जागृति के तहत नबीगंज चौकी प्रभारी नीलकमल एवं जितेंद्र सिंह मय टीम द्वारा ऑपरेशन जागृत के चारों बिंदु के बारे में जानकारी दी गई जिसमें महिलाओं तथा पुरुषों को जागरूक किया गया भूमि विवाद आदि में झूठे मुकदमे नहीं लिखवाने की जानकारी दी नाबालिक बच्चे जो किसी के बहकावे में आकर प्रेम प्रसंग में घर से चले जाते है। उसके प्रति जागरूक किया। तथा साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी जिससे अनजान नंबर की कॉल को रिसीव ने करे कोई भी ओटीपी नंबर मांगे ओटीपी नंबर ना दें अगर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा मोबाइल में किसी प्रकार का लिंक आता है तो लिंक को क्लिक न करें चौकी प्रभारी नीलकमल उपस्थित छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि बालक बालिकाएं थोड़े से बहकावे में आकर घर से चले जाते है ऐसा ना करे। ग्रामीण क्षेत्र में जमीन के विवाद में लोग अपने परिवार की औरतों को लड़कियों को आगे कर देते हैं ऐसा नहीं करे।

स्वामी विवेकानंद समाज के लिए है दर्पण , सुशील चौहान

कार्यक्रम के दौरान अवनीश प्रताप सिंह उर्फ अज्जू ने नवीगंज चौकी प्रभारी नीलकमल तथा जितेंद्र सिंह साहब सिंह बबलू शाक्य का शॉल ओढाकर भव्य जोरदार स्वागत किया।ऑपरेशन जागृत की मीटिंग के दौरान केपी सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजय प्रताप सिंह उर्फ नीटू, साहब सिंह प्रधान प्रतिनिधि,अवनीश प्रताप सिंह उर्फ अज्जू, बबलू शाक्य पूर्व प्रधान, अर्चना शाक्य प्रधान, मंजू देवी प्रधान, अध्यापक गढ़ एवं नवीगंज चौकी प्रभारी सहित स्टाफ मौजूद रहा।