Breaking News

झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से गई थी एक व्यक्ति की जान झोलाछाप डॉक्टर पर हुई कार्रवाई दूकान को किया गया शील !

मैनपुरी जनपद में एक के बाद एक निरंतर झोलाछाप के गलत उपचार से जान जा रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग चुप्पी साधे बैठा था एक और मामला थाना घिरोर क्षेत्र के ग्राम नगला नया पोस्ट जौहरी नगर निवासी पुष्पेंद्र पुत्र जुगेंद्र सिंह 23वर्षीय युवक की जान झोलाछाप डॉक्टर के गलत उपचार के चलते चली गई मिली जानकारी के अनुसार पुष्पेंद्र पुत्र जुगेंद्र सिंह उम्र लगभग 23 वर्ष ग्राम नगला नया थाना घिरोर जिला मैनपुरी को मामूली जुखाम था जिसकी दवा लेने के लिए गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर ओमवीर सिंह ग्राम मधूपुर पोस्ट मधन जो ग्राम हढ़ाई थाना घिरोर मैनपुरी में अपना क्लीनिक चलाता है के पास गया तो डॉक्टर ने पुष्पेंद्र को एक इंजेक्शन लगा दिया इंजेक्शन लगते ही पुष्पेंद्र के मुंह से झाग निकलने लगा और मौके पर ही मौत हो गई।

पुष्पेंद्र की मौत होते ही डॉक्टर तुरंत मौके से फरार हो गया था जिसकी रिपोर्ट थाना घिरोर में दर्ज करवाई गई थी मैनपुरी जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर सी गुप्ता स्वास्थ्य विभाग ने सी एस सी गोधना प्रवीन कुमार को कार्रवाई कर क्लीनिक को शील कर ने के आदेश दिए थे गोधना सीएससी प्रभारी ने क्लीनिक को शील कर दिया है डॉक्टर ओमवीर सिंह अभी फरार चल रहा है