Breaking News

मरघट की जमीन पर खड़े मकानो पर चला बुलडोजर

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर :गाजीपुर थाना क्षेत्र में मरघट की जमीन पर कब्जा किया अवैध कब्जादारों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर बेदखली की कार्यवाही की गई l प्रशासन की मौजूदगी में जमीन पर बने मकानों को बुलडोजर से ढहा दिया गया l

झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से गई थी एक व्यक्ति की जान झोलाछाप डॉक्टर पर हुई कार्रवाई दूकान को किया गया शील !

गाजीपुर कस्बा के सीमोर रोड पर मौजूद मरघट की जमीन पर पिछले कई सालों से लोगों ने कब्जा कर रखा था l कई कब्जादारो ने जमीन पर आलीशान मकान बनाकर खड़ा कर दिया था तो कई कब्जादार जमीन पर खेती करते थे l राजस्व विभाग ने 2003 में मुकदमा दायर किया था l कोर्ट ने बेदखली का आदेश दिया l मामले पर नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि 26 दिन पूर्व कब्जादारों के खिलाफ अभियान चलाकर तीन घर गिराए गए थे l और बाकी कब्जादारों को नोटिस दी गई थी, लेकिन नोटिस देने के बाद भी अवैध कब्जादारों ने मकान नहीं खाली किया था l आज रविवार को एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी के नेतृत्व में राजस्व टीम और भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे l जहां कब्जादारों के अंदर अफरा तफरी का माहौल बन गया l प्रशासन ने अंतिम चेतावनी देते हुए सभी घरों को खाली करवा दिया l इसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर से लाखों कीमत से तैयार किए गए आलीशान मकानों को ध्वस्त कर दिया l इस मौके पर ग्राम प्रधान कुंवर विक्रम प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकार जाफरगंज परशुराम त्रिपाठी, थाना अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, राधा नगर थाना प्रभारी राज किशोर सिंह, ललौली थाना, चांदपुर थाना समेत कई थानों का फोर्स और पीएसी के जवान मुस्तैद रहे l