Breaking News
(get the status)

राजभर बिरादरी को ST दर्जा दिलाने के लिए CM योगी से मिले ओमप्रकाश राजभर

लखनऊ । आजादी (get the status) के बाद से आज तक सही वर्ग में आरक्षण का लाभ नहीं मिलने के कारण समाज का विकास (get the status) नहीं हो सका। ओपी राजभर ने सीएम योगी से मिलकर राजभर बिरादरी को ST का दर्जा दिलाए जाने को लेकर मांग रखी। सीएम योगी ने सहमति जताते हुए केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा की सीएम योगी के साथ मुलाकात करने ओपी राजभर के अलावा उनके बेटे अरविंद राजभर भी मौजूद रहे। सीएम ने ,”राजभर कहा से समाज के प्रति सरकार संवेदनशील है। राजभर ने बताया कि यूपी में राजभर बिरादरी को पिछड़े वर्ग में शामिल किया।

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में राजभर बिरादरी को अनुसूचित जनजाति में रखा गया है। यूपी में भी इस बिरादरी को बहुत जल्द अनुसूचित जनजाति का लाभ मिलने लगेगा। केंद्र सरकार की पिछड़े राजभर बिरादरी के युवाओं को एजुकेशन और जॉब के ज्यादा मौके मिलने लगेंगे।” पिछड़ी जाति में होने के कारण 27% ओबीसी आरक्षण का पूरा लाभ यादव, कुर्मी जैसी कुछ मजबूत जातियां ले लेती हैं। ST में शामिल होने के बाद राजभर बिरादरी के बेरोजगार युवाओं को नौकरियां पाने में आसानी हो जाएगी। राजभर के बेटे भी कलेक्टर, एसपी तथा अन्य बड़े पदों पर नजर आने लगेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों नेता सही मायनों में पिछड़े समाज को मुख्यधारा में शामिल करने का काम कर रहे हैं।