Breaking News

नोडल अधिकारी ने जनपद में धान क्रय की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की

मैनुपरी – नोडल अधिकारी धान क्रय, विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग नरेंद्र प्रसाद पांडेय ने जनपद में धान क्रय की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए क्रय एजेंसियों के प्रभारियों, केंद्र प्रभारियों को आदेशित करते हुए कहा कि आगामी 01 सप्ताह में धान क्रय की प्रगति सुधारें, प्रत्येक केंद्र प्रभारी प्रतिदिन कम से कम अपने क्षेत्र के 10 किसानों से वार्ता कर उन्हें निधार्रित समथर्न मूल्य पर धान विक्रय हेतु प्रेरित करें। ए.आर. को- ऑपरेटिव, क्षेत्रीय प्रबंधक जनपद में सप्ताह में 03 दिन प्रवास कर धान क्रय की प्रगति को सुधारने में सहयोग करें। ए.आर. को-ऑपरेटिव अपने स्तर से सोसायटियों को आदेशित करें। क्षेत्रीय प्रबन्धक धान क्रय की प्रगति संतोषजनक न होने पर जिला प्रबन्धक को कारण बताओ नोटिस जारी करें। जिन सोसायटियों, केन्द्रों पर सबसे कम धान की खरीद हुयी है, उनके विरूद्ध भी कायर्वाही की जाये। उन्होने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी, केंद्र प्रभारी आपस में समन्वय स्थापित कर धान क्रय के लक्ष्यों की पूर्ति करें, जिस केंद्र प्रभारी द्वारा धान क्रय में रुचि न ली जाए उसके विरुद्ध दंडात्मक कायर्वाही की जाए।

विशेष सचिव, नोडल अधिकारी ने समीक्षा के दौरान असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अभी 22000 मेट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 3000 एम.टी. की खरीद हुई है, पी.सी.एफ. सुजरई, एल.एस.एस. कुर्रा के अलावा मार्केटिंग के क्रय केंद्र भोगांव, बेवर मंडी में भी काफी कम खरीद हुई है साथ ही जनपद में अब तक खरीद किए गए धान के सापेक्ष उठान की प्रगति भी ठीक नहीं है। उन्होने जिला प्रभारियों को निदेर्शित करते हुये कहा कि क्रय किये गये धान का तत्काल उठान सुनिश्चित करायें, सभी धान क्रय केंद्रों पर आवश्यक उपकरण बोरे पयार्प्त मात्रा उपलब्ध रहें, कोई भी केन्द्र प्रभारी केन्द्र पर धान आने का इंतजार न करें बल्कि किसानों से सम्पर्क कर उनका धान खरीदें।

जिला खरीद अधिकारी, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र ने नोडल अधिकारी को आश्वस्त किया कि प्रभावी अनुश्रवण कर आगामी 01 सप्ताह में धान क्रय की प्रगति में सुधार होगा। आगामी 03 दिन में अब तक क्रय किए गए धान का शत-प्रतिशत उठान सुनिश्चित कराया जाएगा। जनपद स्तर से लगाये गये नोडल अधिकारी सप्ताह में एक बार धान क्रय केंद्रों पर उपस्थित रहकर अपने सामने धान की खरीद कराएंगे। बैठक में आर.एफ.सी. आगरा मंडल राजेश कुमार उपाध्याय, डिप्टी आर.एम.ओ. उदित नारायण सिंह सहित समस्त केन्द्र प्रभारी आदि उपस्थित रहे।