Breaking News
(न्यूजीलैंड )
(न्यूजीलैंड )

वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड का जलवा(न्यूजीलैंड )

नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सभी 10 टीमें अभी तक कम से कम एक एक मैच खेल चुकी हैं. न्यूजीलैंड  (न्यूजीलैंड ) ने सोमवार को नीदरलैंड्स को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. शुरुआती दोनों मैच जीतकर कीवी टीम ने वर्ल्ड कप में धाक जमाने शुरू कर दिए हैं. इस समय पॉइंट टेबल से लेकर बैटिंग और बॉलिंग में कीवी खिलाड़ियों दबदबा है. मौजूदा विश्व कप में न्यूजीलैंड के बैटर ने पहला शतक ठोका वहीं इस टूर्नामेंट का पहला पांच विकेट हॉल भी कीवी गेंदबाज ने अपने नाम किया. कीवियों के बीच भारतीय टीम कहां है? टीम इंडिया के खिलाड़ियों की क्या स्थिति है? आइए जानते हैं.

नीदरलैंड्स के खिलाफ न्यूजीलैंड को शानदार जीत दिलाने में अनुभवी स्पिनर मिचेल सैंटनर का अहम रोल रहा, जिन्होंने 10 ओवर में 59 रन खर्च कर 5 विकेट हासिल किए. सैंटनर मौजूदा वर्ल्ड कप में 5 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बने. साथ ही भारत में जारी विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सैंटनर पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में अभी तक 7 विकेट चटकाए हैं. इस लिस्ट में भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो रवींद्र जडेजा 3 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर हैं.कॉनवे 184 रन के साथ पहले नंबर पर
इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी कीवी बैटर टॉप पर है. ओपनर डेवोन कॉनवे (Devon Conway) नीदरलैंड्स के खिलाफ बड़ी पारी तो नहीं खेल सके लेकिन 2 मैचों में 184 रन बनाकर वह पहले नंबर पर बने हुए हैं. कॉनवे ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 152 रन की पारी खेली थी जबकि नीदरलैंड्स के खिलाफ वह 32 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल 97 रन बनाकर इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं.

न्यूजीलैंड की टीम 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर
10 टीमों के पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर विराजमान है. कीवी टीम के 2 मैचों में 4 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर है. साउथ अफ्रीका एक मैच में जीत दर्ज कर बेहतर रनरेट के आधार पर दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान की टीम भी 2 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है जबकि बांग्लादेश के भी इतने ही अंक हैं लेकिन वह बेहतर रनरेट के आधार भारत से एक स्थान आगे है. टीम इंडिया 2 अंक के साथ 5वें नंबर पर है. कीवी टीम का नेटरनरेट 1.958 है जबकि साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान का क्रमश: 2.040 और 1.620 है वहीं 1.438 है जबकि भारत का 0.883 है.