Breaking News
(New Zealand)
(New Zealand)

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच सिडनी में

नई दिल्ली. केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड और बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. दोनों टीमें बुधवार (9 नवंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आमने सामने होंगी. कीवी टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक शानदार खेल दिखाया है. सुपर 12 मुकाबलों में कीवी टीम ने कई बड़ी टीमों को मात देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया है. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने अपने आखिरी सुपर 12 के मैच में आयरलैंड को 35 र से शिकस्त दी थी. इस टूर्नामेंट में कई मैच बारिश की भेंट चढ़ गए हैं. ऐसे में सभी के जेहन में इस समय एक ही सवाल है क्या इस मुकाबले में भी बारिश ‘विलेन’ बनेगी?’

पाकिस्तान का सफर उतार-चढ़ाव वाला रहा है
दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम के लिए मौजूदा टूर्नामेंट काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है. बाबर आजम की टीम इस समय नीदरलैंड्स को धन्यवाद दे रही होगी जिसने साउथ अफ्रीका को मात देकर पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता दिखाया. पाकिस्तान ने अपने आखिरी सुपर 12 के मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर अंतिम चार में एंट्री मारी.

मैच वाले दिन आसमान साफ रहेगा
ऑस्ट्रेलिया के सरकारी मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को सिडनी में आसमान साफ रहेगा. तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 20 प्रतिशतक बरिश की उम्मीद है. ऐसे में बारिश की वजह से मैच प्रभावित होने के आसार नहीं है. सिडनी के समय के मुताबिक न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल शाम को 7 बजे से खेला जाएगा. एक्यू वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक मैच वाले दिन बारिश की संभावना नहीं है.

इनमें से चुनी जाएगी प्लेइंग XI:

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुपटिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, मोहम्मद हैरिस.