Breaking News

गांव-गांव पहुंची मोदी सरकार की गारंटी वैन

एलाऊ – विकासखंड जागीर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बघिरुआ मे रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीओ पंचायत अनिल मिश्रा ने की। कार्यक्रम में कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं इफको कम्पनी व उज्ज्वला योजना के स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम में डॉ राकेश चौहान एवं एडीओ अनिल मिश्रा ने मौजूद लाभार्थियों से संवाद किया। सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास की योजनाओं के बारे में चर्चा की। सरकार द्वारा अनेकों विकास की योजनाओं से गांव गांव तक गरीबों को लाभ मिला है। पात्रता के आधार पर आवास, किसान सम्मान निधि, पेंशन, उज्जवला गैस, आयुष्मान कार्ड जैसी अनेकों योजनाएं से लाखों लोगों को लाभ पहुंचाया गया है। कार्यक्रम में लाभार्थियों को ग्राम प्रधान सुदीश यादव एवं डॉ महेंद्र सिंह पशु चिकित्साधिकारी के द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही मोदी की गारंटी वैन के द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कृषि विभाग द्वारा ड्रोन उड़ाकर खेत में खड़ी गेहूं की फसल में नैनो यूरिया का छिड़काव कर किसानों को दिखाया गया। मौजूद ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे मे शपथ दिलाई गई। इस मौके पर उपेंद्र सिंह, अमित कुमार, रामेंद्र सिंह, राकेश सिंह, मनोज कुमार सचिव, सुदीश यादव ग्राम प्रधान, सुदीप कुमार कोटा डीलर, दीपक यादव, उमा देवी एएनएम सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।