Breaking News
कस्वा बिछवां चौराहे पर शीतल पेय जल का शुभारंभ करते पूर्व कैबिनेट मंत्री
कस्वा बिछवां चौराहे पर शीतल पेय जल का शुभारंभ करते पूर्व कैबिनेट मंत्री।

गर्मी मैं पानी की पूर्ति से आम जनमानस को नहीं होगी परेशानी – विधायक रामनरेश अग्निहोत्री

बिछवा ( अजय पांडेय )- बिछवा क्षेत्र के ढ़ेरा सच्चा सौदा के अनुयाइयों ने मंगलवार से कस्वा चौराहे पर शीतल पेय जल का प्याऊ लगाया है। जिसका क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने फीता काटकर व पानी पिलाकर उदघाटन किया। लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि गर्मी के मौसम में पानी पिलाना ठंडा और शीतल पानी पिलाना अत्यंत सुखद और पुण्य का काम है ।

  • ढ़ेरा सच्चा सौदा के अनुयाइयों ने लगाई शीतल पेय की प्याऊ
  • क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री ने किया उदघाटन
  • मीठा ठंडा सादा पानी लोगों की बुझाएगा प्यास।
  • गर्मी मैं पानी की पूर्ति से आम जनमानस को नहीं होगी परेशानी – विधायक रामनरेश अग्निहोत्री

धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा के साथ ढ़ेरा सच्चा सौदा के अनुयाइयों ने प्याऊ की शुरूआत पंडित नेत्रपाल मिश्रा के मार्केट के बाहर की है । कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री क्षेत्रीय विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पानी पिलाना पुनीत कार्य है। इस गर्मी के मौसम में समय पर पानी मिलने पर शरीर में कई रोग नहीं लगते ।गर्मी के मौसम में ढ़ेरा सच्चा सौदा के अनुयाइयों ने ये जो काम किया है वह सराहनीय है।

कस्वा चौराहे पर हर समय लोगों का आवागमन रहता है। अब लोगों को पानी पीने के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक का ढ़ेरा सच्चा सौदा के अनुयाइयों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विशंम्भर तिवारी , अरविंद तोमर , रामकिशन इंसा भूरे जागेश्वर जग्गी फौजी, आर के दीक्षित , प्रभात तिवारी , देव शर्मा , रवि मिश्रा। , भरत सिंह , रामनाथ साहब सिंह बाबूराम देवेंद्र सुमन किरण सरोज गीता कमला आदि लोग व अन्य जनपद के लोग मौजूद रहे।