Breaking News

डीएसओ को ज्ञापन सौपते कोटेदार, डीएसओ के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर :आंध्र प्रदेशों की बात उत्तर प्रदेश में कोटेदार का लाभांश वृद्धि की मांग को लेकर प्रदेश के तीनों संगठनों के आवाहन पर 1 जनवरी 2024 से खाद्यान्न वितरण का बहिष्कार करते हुए सभी कोटेदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे l इसकी सूचना जिला पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन के जरिए भेजी गई है l

गुरु गोविंद सिंह के बेटों की कुर्बानी को याद रखेगा देश : साध्वी निरंजन

कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष निर्मोही उमेश त्रिवेदी की अगुवाई में कोटेदार कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेज कर बताया कि उत्तर प्रदेश के कोटेदार काफी समय से अन्य प्रदेशों की भांति लाभांश वृद्धि के लिए मांग करते चले आ रहे हैं l हरियाणा, गोवा व दिल्ली में ₹200 कुंतल, उत्तराखंड में 180 रुपए प्रति कुंतल व गुजरात में भी ₹200 प्रति कुंतल कोटेदार को मानदेय दिया जा रहा है l जबकि उत्तर प्रदेश में अभी तक ₹90 लाभांश का भुगतान कोटेदारों को दिया जा रहा है l लाभांश वृद्धि की मांग को प्रमुख संगठनो, उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद, ऑल इंडिया शेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन फेडरेशन व आदर्श कोटेदार वेलफेयर एसोसिएशन मैं 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया है l मांग किया कि उचित दर विक्रेताओं का जब तक लाभांश ₹200 कुंतल अथवा ₹30000 प्रति माह मानदेय शासन द्वारा निश्चित नहीं किया जाता तब तक सभी उचित दर विक्रेता जनवरी 2024 तक खाद्यान्न वितरण नहीं करेंगे l इस मौके पर भारत कुमार साहू, राजेश कुमार, बृजेश कुमार, विनोद कुमार, बलवीर,भारत पटेल, शिव प्रसाद, मोहित सिंह,चेतना देवी,विमला देवी, नरेंद्र पांडे, रमेश, गणेश,मेडीलाल भी मौजूद रहे l