Breaking News
( married life)
( married life)

शादीशुदा ( married life)जिंदगी में अपने पार्टनर से न रखें 5 उम्मीदें

हैप्पी मैरिड लाइफ: हैप्पी और लॉन्ग लास्टिंग मैरिड लाइफ ( married life) एन्जॉय करना सभी कपल्स की ख्वाहिश होती है. ऐसे में शादी ( Happy married life) के बाद लोग अक्सर पार्टनर से काफी उम्मीदें लगा लेते हैं. कई बार इनके पूरा न होने पर आपके रिश्ते में मनमुटाव शुरू हो जाता है. जिसके चलते न सिर्फ कपल्स के बीच में झगड़े शुरु हो जाते हैं बल्कि रिलेशन में भी दूरियां आने लगती हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता लम्बा चले तो पार्टनर से कुछ अपेक्षाएं बिल्कुल न रखें. इससे आपकी शादीशुदा जिंदगी हमेशा खुशहाल बनी रहेगी.

हमेशा साथ निभाने का वादा: शादी के दौरान बेशक कपल्स एक-दूसरे का हमेशा साथ देने का वादा करते हैं. मगर इसका मतलब यह नहीं है कि पार्टनर आपके हर प्लान में आपका साथ देंगे. ऐसे में पार्टनर से हमेशा अपनी तरफदारी करने की उम्मीद रखना बिल्कुल गलत है. इसलिए उनके फैसले का सम्मान करें और उन्हें स्पेस देने की कोशिश करें. इससे आपका रिश्ता मजबूत बनेगा.
खुश रखने की उम्मीद: कुछ लोग पार्टनर से आशा रखते हैं कि वो आपको हमेशा खुश रखेंगे. हालांकि आपको खुश रखने की जिम्मेदारी सिर्फ पार्टनर की नहीं होती है. वहीं कई बार पार्टनर के काफी एफर्ट करने के बाद भी आप खुश नहीं होते हैं. ऐसे में खुशहाल जिंदगी जीने के लिए खुद खुश रहने की कोशिश करें और पार्टनर को भी ज्यादा से ज्यादा खुश रखें.
जलन महसूस न करें: कई बार पार्टनर के मुंह से किसी दूसरे की तारीफ सुनकर या किसी की मदद करने पर लोगों को जलन महसूस होने लगती है. जो कि आपके रिश्ते के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है. ऐसा जरूरी नहीं है कि आपके अलावा पार्टनर को कोई और पसंद ही न आए. इसलिए पॉजिटिव अप्रोच के साथ खुद को समझाएं कि किसी की तारीफ या मदद करने में कोई बुराई नहीं होती है
फोन या मैसेज करना: कुछ लोग पार्टनर के पल-पल की खबर रखना चाहते हैं. वहीं घर से बाहर जाने पर पार्टनर से उम्मीद रखते हैं कि वो आपको फोन या मैसेज करके हर बात की अपडेट देते रहें. बेशक शुरुआत में आपका दिल रखने के लिए पार्टनर फोन या मैसेज कर भी सकते हैं. मगर हमेशा पार्टनर से ऐसी उम्मीद रखना सही नहीं है. ऐसे मे पार्टनर को भी पर्सनल स्पेस दें और उन्हें हमेशा अपने साथ रहने के लिए फोर्स बिल्कुल न करें.
बिना कहे समझने की उम्मीद: शादी के बाद लोग अक्सर बिना कहे पार्टनर को मन की बात समझाने की कोशिश करते हैं. मगर आपके मन का हाल सिर्फ कोई माइंड रीडर ही बता सकता है. इसलिए पार्टनर के द्वारा मन की बात जानने का बिल्कुल इंतजार न करें और खुद पार्टनर से सारी बातें शेयर करें. इससे आपके रिश्ते में मनमुटाव पैदा नहीं होगा