Breaking News
(proceedings)

अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही

संसद (proceedings) का शीतकालीन सत्र 29 दिसंबर को समाप्‍त होना था, लेकिन उसे 6 दिन पहले ही अनिश्चितकाल (proceedings) के लिए स्‍थगित कर दिया गया.स्‍पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन की प्रोडक्टिविटी 97 प्रतिशत रही.

http://टीम-9 के साथ सीएम योगी की हाईलेवल मीटिंग

सत्र सबके सहयोग से सुचारू रूप से चले. मादक द्रव्यों के सेवन और ग्रांट आदि महत्वपूर्ण मुद्दों चर्चा हुई.लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला ने कहा नए भवन का पूरा निर्माण होगा तब हम वहां जाएंगे .

http://भारत यात्री को कोरोना वैक्सीन की डबल डोज

सदन की कुल बैठकें 62 घंटे 42 मिनट तक स्‍पीकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी दलों के नेताओं का आभार जताया. सभी को पर्याप्‍त समय मिला और सभी ने अपनी बात रखी. सदन में सदस्‍यों को ध्‍यान रखना चाहिए

http://जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक

संसद के अंदर महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हो. शीतकालीन सत्र के अंत में लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला के कक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी और अन्‍य नेता पारंपरागत बैठक में शामिल हुए.