Breaking News
(double dose):

भारत यात्री को कोरोना वैक्सीन की डबल डोज

चंडीगढ़ । केंद्र (double dose) की चिट्ठी के बाद कांग्रेस नेता राहुल को भारत जोड़ो यात्रा पर रोक लगाने को लेकर मचे घमासान पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद (double dose) ने बड़ा बयान दिया है।

भारत यात्री को कोरोना वैक्सीन की डबल डोज दी गई है। कई ऐसे हैं जिन्होंने बूस्टर डोज भी ली हुई है। यात्रा के सफर के दौरान भी केस नहीं आया है। केंद्र सरकार सब इसलिए कर रही है वातावरण बनाया जाए कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोग गैर जिम्मेदार हैं।

http://ऑनलाइन गेम में साइबर जालसाजों की ठगी का शिकार

BJP सांसदों के कहने पर केंद्र की ओर से राहुल गांधी को चिट्ठी भेजी गई है। सरकार के पास विशेषज्ञ हैं उनसे जांच कराएं। केंद्र सरकार कोरोना को लेकर मेडिकल प्रोटोकॉल जारी करती है और उसे पूरे देश में लागू कराया जाता है तो हम भी उसका पालन करेंगे।

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हर यात्री वैक्सीनेट है। यात्रा को रोकने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के किसी भी षड्यंत्र को हम सफल नहीं होने देंगे।