Breaking News
किशनी तहसील पर लेखपालों के साथ बैठक लेते एसडीएम व प्रभारी चिकिसाधिकारी डॉ.अजय भदौरिया

लेखपाल और राशन डीलर(ration dealer)करेंगे टीकाकरण को लेकर जागरूक ,तहसील पर हुई बैठक में दी गई जानकारी

किशनी,मंगलवार को तहसील सभागार पर स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक तहसील कर्मियो के साथ आयोजित हुई बैठक में एसडीएम,प्रभारी चिकित्साधिकारी,तहसीलदार के साथ सभी राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

कपड़े लेने गयी महिला लापता,गुमशुदगी (missing report)दर्ज

 

बैठक में पहुंचे चिकित्सा प्रभारी डॉ.अजय भदौरिया ने बताया कि कोरोना की दस्तक को लेकर इस बार विशेष टीका करण का अभियान 9 जनवरी से लेकर 20जनवरी तक चलाया जाएगा इस अभियान में खास तौर से उन बच्चो को टीका लगाना है जो टीका करण कराने से इंकार करते है ऐसे परिवारों को लेखपाल और राशन डीलर द्वारा समझाया जाए की टिका करण जरूरी है ऐसे परिवारों की सूची तयार कर ली गई है हर हाल में सभी को मिलकर कोई भी बच्चा न छूट पाए सभी को टीका लगाना है, एसडीएम आरएन वर्मा ने बताया कि सभी लेखपाल अपने अपने क्षेत्र में ऐसे परिवारों से बात कर टीका करण के लिए तयार करे,बैठक में तहसीलदार विशाल यादव, नायब तहसीलदार संदीप यादव,कानूनगो अरविंद कुमार,मोहित कुमार लेखपाल संदीप यादव,देवेंद्र यादव,कुलदीप यादव,बलदेव यादव,स्वदेश कुमार,आदि मौजूद रहे।