Breaking News
किडनी रोगाें को जन्म दे रही है.
किडनी रोगाें को जन्म दे रही है

आलस्य भरी जीवनशैली हाइपरटेंशन, स्ट्रोक और किडनी रोगों को दे रही है जन्म

हल्द्वानी:आलस्य भरी जीवनशैली हाइपरटेंशन, स्ट्रोक और किडनी रोगों को जन्म दे रही है। शहर के अस्पतालों की ओपीडी में हर दिन 50 से 60 मरीज हाइपरटेंशन से ग्रसित पहुंचते हैं। कभी.कभी इनकी संख्या 100 से अधिक हो जाती है। महीने भर में अस्पतालों में इसका आंकड़ा दो हजार से ऊपर पहुंच रहा है। इसलिए शुुरुआती लक्षण दिखते ही सचेत हो जाएं।उच्च रक्तचाप को ही हाइपरटेंशन कहा जाता है। इस रोग से कैसे बचा जा सकता है ये जानने से पहले इसके कारणों को जानना जरूरी है। खराब लाइफस्टाइल और डाइट पर ध्यान नहीं देने वाले लोग अक्सर इससे जूझते हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार अधिक धूम्रपानए शराब का सेवन, मोबाइल का अधिक इस्तेमाल और शारीरिक गतिविधि में कमी के कारण लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसारए उम्रदराज लोगों के अलावा अब युवाओं में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी में युवा सेहत की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जंक फूड और बाहर का खाना भी इसके लिए जिम्मेदार है। जिसके चलते युवा भी हाइपरटेंशन की चपेट में आ रहे हैं।