Breaking News
-किशनी थाने पर चोरों के बारे में खुलासा करते क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार
-किशनी थाने पर चोरों के बारे में खुलासा करते क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार

किशनी पुलिस ने टप्पेबाजी तथा चोरी की घटनाओं का किया खुलासा

किशनी – काफी समय से क्षेत्र में दहशत का पर्याय रहे दो टप्पेबाज चोरों को थाना पुलिस ने आखिरकार दबोच ही लिया। पुलिस को उनके पास से नकदी के अलाबा कई अन्य चीजें भी वरामद हुई हैं तथा दोनों के आराधिक इतिहास भी संगीन हैं।
एक मार्च को हरचन्द्रपुर रोड पर स्थित राजेश शाक्य की दुकान से सामान खदीद रहे इतवारीलाल पुत्र मंगलीप्रसाद निवासी कृपालपुर जो कि रिटायर्ड अध्यापक हैं के झोले से पैंतीस हजार रूपये निकाल कर टप्पेबाज गायब होगये थे। इसके बाद 21 मार्च को तहसील में कार्यरत अधिवक्ता उपदेश शाक्य की बाइक को टप्पेबाजों ने रोका और तहसील तक लिफ्ट मांगी। इसी बीच उक्त ने उनकी जेब से अस्सी हजार रूपये निकाल लिये। दोनों घटनाओं की पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करदी थी। दूसरी ओर अधिवक्ताओं ने एसडीएम तथा तहसीलदार को दो दो बार ज्ञापन देकर घटना के खुलासे के लिये भारी दबाव भी बनाया था।

एसपी विनोद कुमार तथा सीओ सुनीलकुमार के निर्देशन में पुलिस ने उक्त घटनाओं को चुनौती के तौर लेकर बदमाशों की तलाश शुरू करदी । पुलिस कई टीमों का गठन कर मुखविरों का जाल बिछा दिया। इसी जाल में मंगलवार को उक्त दोनों घटनाओं के जिम्मेदार चोर फंस गये। पुलिस ने समान कटरा नहर के पुल के पास से दोनों को घेरा डाल कर उस समय दबोच लिया जब दोनों पल्सर बाइक पर किसी शिकार को फंसाने की जुगत लगा रहे थे। थाने लाकर पुलिस की पूछताछ में चोरों ने अपने नाम छोटू गिहार पुत्र बीरेंन्द्र तथा अतुल गिहार पुत्र धर्मेंद्र सिंह निवासीगण निकट स्टेट बैंक के सामने गिहार काॅलोनी थाना करहल बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो तमंचे 315 बोर,दो कारतूस,एक बाइक पल्सर तथा छोटू के पास 11100रुपये तथा अतुल के पास से एक बीबो मोवाइल कीमत चालीस हजार तथा 9600रुपये वरामद हुये। लिखापढी के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

  • अधिवक्ता के रुपये उड़ाने वाले दो बदमाशों को दबोचा
  • तमंचे,कीमती मोवाइल,पल्सर बाइक के अलाबा नकदी भी हुई वरामद

इनकी मेहनत से पकडे गये टप्पेबाज।

छोटू गिहार पर चोरी जैसी कई संगीन धाराओं में छह मुकद्दमें तथा अतुल पर पांच मुकद्दमें कोतवाली मैनपुरी,थाना किशनी,थाना वरनाहल,सिविल लाइन्स जनपद इटावा,थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद में पंजीकृत हैं। आरोपियों की धरपकड करने के लिये प्रभारी निरीक्षक अनिलकुमार सिंह,तेज तर्रार एसएसआई जैकब फनार्न्डिस,मोहित राणा,का0 अनुजकुमार,सोनू भरद्वाज,अजय,आशीष ढाका तथा प्रदीप कुमार ने काफी मेहनत की और सफलता प्राप्त की।