Breaking News
(security risk)

किन्नर समाज ने सुरक्षा का खतरा बता पुलिस को लिखा पत्र

उन्नाव । उन्नाव (security risk) के सफीपुर में किन्नर मुस्कान हत्याकांड के बाद फरार हुए साथी किन्नरों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस की चार टीमें अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि किन्नर मुस्कान की हत्या के बाद हत्यारों ने घर मे रखे करीब डेढ़ किलो सोने के जेवरात, लाखों की नगदी भी साथ ले गए। आशंका जताई जा रही है कि लूट की घटना के बाद हत्या कर दी गई।

फिलहाल पुलिस अभी कुछ नहीं कह रही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। उधर किन्नर मुस्कान की हत्या के बाद बांगरमऊ में रहने वाली किन्नर निशा ने गोंडा टोला स्थित आवास पर बैठक की। किन्नर समाज ने सुरक्षा का खतरा (security risk) बता पुलिस को पत्र दिया है। जिसमें सुरक्षा की मांग की गई है। उधर चर्चाएं है कि किन्नर मुस्कान ने महिला बनने के लिए सर्जरी करवाई थी।

किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष सईदा हाजी ने तीन दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों को गिरफ्तार न करने पर प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त किया। चार दिन में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर सड़क पर प्रदर्शन की बात कही है। इसके अलावा सुरक्षा की मांग से संबंधित कोतवाली में प्रार्थना पत्र भी दिया था।

किन्नर गुटों की मदद से इनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार एक किन्नर के पकड़ में आने के बाद घटना का पर्दा फाश हो जाएगा। पुलिस किन्नरों के मोबाइल नंबर व कॉल डिटेल के आधार पर भी जांच कर रही है। उधर, चर्चाएं है कि किन्नर मुस्कान ने महिला बनने के लिए सर्जरी करवाई गई थी।