Breaking News
(water level rise)

शारदा और घाघरा नदियों का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण खौफजदा

सीतापुर । सीतापुर (water level rise) में बैराजों से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी से गांजरी इलाके की नदियां उफान पर है। शारदा और घाघरा नदियों का जलस्तर बढ़ने (water level rise) से ग्रामीण खौफजदा है और घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तरफ़ पलायन करने को मजबूर हो गए है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव के लिए चार-चार नावें लगायी गयी है जिससे ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा।

नदियों का जलस्तर अगर इसी तरह बढ़ता रहा तो आने वाले 2 दिनों में गांजरी इलाके के तकरीबन 20 हजार की आबादी प्रभावित बाढ़ से प्रभावित होगी। नदियों का जलस्तर बढ़ने से अभी घरों तक तो पानी नही पहुंचा है लेकिन दर्जनों गांवों के किनारे तक बाढ़ का पानी पहुंचने लगा है। इन नदियों के किनारे बसे गांव पसिनपुरवा, दुर्गापुरवा,राम लाल पुरवा,नगीनापुरवा,त्यागी जी महाराज की कुटी,गौड़ी,खेखपुर,मयोड़ी छोलहा,शेखपुर सहित दर्जनों गांव अब बाढ़ के पानी से घिरने लगे है लेकिन अभी तक घरों में पानी नही पहुंचा है।

आशंका यह व्यतीत की जा रही है बैराजों से छोड़ा गया पानी मंगवालर देर रात तक घाघरा और शारदा नदियों तक पहुंच जाएगा। जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट मोड़ पर रखा है। तहसीलदार बिसवां अविचल प्रताप सिंह का कहना है कि नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है साथ ही बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। नदियों के किनारे बसे गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।