Breaking News
Jason roy , r gurbaz

Jason roy की जगह गुजरात टाइटंस अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज को कर सकती है शामिल

गुजरात टाइटंस की टीम अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को Jason roy के स्थान पर शामिल कर सकती है। टीम के लिए भले ही ये Jason roy का परफैक्ट रिप्लेसमेंट न हो लेकिन टीम रिद्दिमान साहा के मुद्दे को भी ध्यान में रखकर चल रही है। हालांकि साहा विकेटकीपर के रूप में टीम की पहली पसंद हैं लेकिन टीम किसी अनजान घटना को लेकर बैकअप रखना चाहती है।

हालांकि टीम में मैथ्यू वेड के तौर पर एक विकेटकीपर है लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने पहले ही कह दिया है कि 6 अप्रैल तक आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आइपीएल में मौजूद नहीं रहेंगे। आइपीएल की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। गुजरात को अपना पहला मैच 28 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ खेलना है। गुरबाज को टीम में शामिल करने के लिए अनुबंध पत्र बीसीसीआइ की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।

Northern Railway द्वारा क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन

गुरबाज के क्रिकेट करियर की बात करें तो 20 साल के इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर ने 9 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं। वे आइपीएल में 20 लाख के बेस प्राइस पर उपलब्ध थे लेकिन किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। हालांकि गुजरात टाइटंस की तरफ से इस बात पर अभी मुहर नहीं लगी है। लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट के जानकारों की मानें तो गुरबाज टीम से जुड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

गुरबाज आइपीएल में खेलने वाले अफगानिस्तान के 5वें खिलाड़ी होंगे। इसके अलावा मोहम्मद नबी (कोलकाता), फजलहक फारुखी (हैदराबाद), राशिद खान और नूर अहमद(गुजरात टाइटंस) शामिल हैं।

राय ने बायो-बबल को देखते हुए अपना नाम आइपीएल से वापस ले लिया था। उन्हें गुजरात की टीम ने 2 करोड़ की बेस प्राइस पर खरीदा था।