Breaking News
Pushkar Singh Dhami
Pushkar Singh Dhami

Pushkar Singh Dhami reached Gurdwara before taking oath

Pushkar Singh Dhami बुधवार दोपहर ढाई बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ कैबिनेट के कुछ सदस्यों को भी शपथ दिलाई जा सकती है। शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड मैदान में होगा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय नेता शामिल होंगे। अब तक राज्‍य को 11 मुख्‍यमंत्री मिल चुके उत्‍तराखंड राज्‍य को बने 21 साल पूरे हो चुके हैं। उत्‍तराखंड नौ नवंबर साल 2000 में अलग राज्‍य के रूप में अस्तित्‍व में आया था। तब से अब तक राज्‍य को 11 मुख्‍यमंत्री मिल चुके हैं।

रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारा में धामी ने टेका मत्था
मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेका व प्रदेश की खुशहाली के लिए अरदास की।

गोवा और गुजरात के मुख्यमंत्री पहुंचे देहरादून

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने देहरादून पहुंच गए हैं। गृह मंत्री शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी समेत कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष सहित पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, उप्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या समेत अन्य अतिथि शपथ ग्रहण के साक्षी बनेंगे।

 

Pushkar Singh Dhami
Pushkar Singh Dhami

भगवान सारी बाधाएं दूर करें और हमारा प्रदेश आगे जाए : धामी शपथ ग्रहण से पहले पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज से विधिवत रूप से सरकार का काम शुरू हो रहा है। भगवान सारी बाधाएं दूर करें और हमारा प्रदेश आगे जाए। सोमवार को हुआ था

पांचवीं विधानसभा का विधिवत गठन उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद पांचवीं विधानसभा का सोमवार को विधिवत गठन हो गया था। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने सुबह 11 बजे से विधानसभा में शुरू हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में एक-एक कर विधानसभा के नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई थी।

रूट डायवर्ट के चलते ईसी रोड पूरी तरह जाम से पैक
परेड ग्राउंड में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हुए रूट डायवर्ट के चलते देहरादून में ईसी रोड पूरी तरह जाम से पैक हो गई है।

टपकेश्‍वर मंदिर पहुंचे पुष्‍कर सिंह धामी
शपथ ग्रहण से पहले पुष्‍कर सिंह धामी ने टपकेश्‍वर मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया है। इस दौरान धामी ने मंदिर में मौजूद बच्‍चों से बात की। उनके साथ गणेश जोशी भी मौजूद रहे। यहां से वह रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारे भी जाएंगे।

पुलिस की ओर से यातायात प्लान जारी – मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई वीवीआइपी बुधवार को देहरादून पहुंच रहे हैं। इसके मद्देनजर पुलिस की ओर से यातायात प्लान जारी किया गया है। इसके तहत परेड ग्राउंड के चारों ओर, पैसेफिक तिराहा, बुद्धा चौक, मनोज क्लीनिक और सर्वे चौक सभी प्रकार के वाहनों के लिए जीरो जोन रहेंगे। परेड ग्राउंड के चारों ओर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-ठेली नहीं लगेंगी। केंद्रीय नेता और कई राज्‍यों के सीएम के साथ ये भी रहेंगे मौजूद समारोह में साधु-संतों, उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों, प्रबुद्धजनों, मातृशक्ति समेत हर वर्ग के व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।

उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा झंडा साहिब में और निशंक शिव मंदिर में करेंगे पूजा – भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व झंडा साहिब में अरदास कर उत्तराखंड की खुशहाली व लोककल्याण के लिए कामना करेंगी। पूर्व मुख्यमंत्री डाक्‍टर रमेश पोखरियाल निशंक भी शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व विजय कॉलोनी शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

Pushkar Singh Dhami
Pushkar Singh Dhami

आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे पुष्कर सिंह धामी – भाजपा के नेता विधायक दल चुने गए पुष्कर सिंह धामी आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। देहरादून के परेड मैदान में दोपहर ढाई बजे आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री और योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। मुख्यमंत्री धामी के अलावा मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। समझा जा रहा है कि मुख्यमंत्री सहित पूर्ण 12 सदस्यीय मंत्री परिषद शपथ ग्रहण करेगी। कुछ नए चेहरों को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है।

Jason roy की जगह गुजरात टाइटंस अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज को कर सकती है शामिल

प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और भाजपा राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का आभार – पुष्‍कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ, भाजपा राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के देहरादून आगमन पर आभार व्‍यक्‍त किया है और उनका स्‍वागत व अभिनंदन किया। शपथ से पहले पुष्कर सिंह धामी टपकेश्वर महादेव मंदिर जाएंगे। यहां वह पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली व लोककल्याण के लिए कामना करेंगे।

ऋषिकेश से बड़ी संख्या में धामी के शपथ ग्रहण में जाएंगे संत – तीर्थ नगरी ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में संत शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।महापौर अनीता ममगाईं ने बताया कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिए संगठन ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया की इस अवसर पर देवभूमि ऋषिकेश से अनेक महामंडलेश्वर संत समाज के साथ मुख्यमंत्री को अपना आशीर्वाद देने पहुचेंगे। –

चार हेलीपैड पर उतरेंगे आगंतुकों के हेलीकाप्टर – मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में आगंतुक पहुंच रहे हैं, ऐसे में पुलिस विभाग की ओर से अलग-अलग हेलीपैड पर उन्हें उतारने की योजना बनाई गई है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर जौलीग्रांट में लैंड करेगा। इसके बाद वह सड़क के रास्ते परेड ग्राउंड तक पहुंचेंगे। इसके अलावा अन्य आगंतुकों के हेलीकाप्टर सहस्त्रधारा व जीटीसी हेलीपैड में उतरेंगे।

सुरक्षा घेरे में कैद हुआ परेड ग्राउंड, चप्पे-चप्पे पर पुलिस – शपथ ग्रहण समारोह को लेकर परेड ग्राउंड पूरी तरह सुरक्षा घेरे में कैद हो गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और चारों तरफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं मंच की सुरक्षा एसपीजी के हवाले की गई है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हेलीकाप्टर परेड ग्राउंड में ही उतरेगा। इसको लेकर मंगलवार दोपहर को वायु सेना के हेलीकाप्टर ने ट्रायल लेंडिंग की।

परेड ग्राउंड के आसपास के स्कूलों में आज अवकाश – परेड ग्राउंड में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने के कारण पूरा क्षेत्र जीरो जोन बनाया गया है। इसलिए परेड ग्राउंड के आसपास के सभी स्कूलों में बुधवार को अवकाश है। नवनिर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री व मंत्री भव्य समारोह के बीच शपथ ग्रहण करेंगे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए परेड ग्राउंड के आसपास पांच सौ मीटर दायरे को जीरो जोन बनाया गया है। स्कूली छात्रों को परेशानी न हो, इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने इस क्षेत्र के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. मुकुल कुमार सती ने बताया कि मंगलवार दोपहर को आदेश जारी किया गया है। यह आदेश सरकारी और निजी सभी स्कूलों पर लागू होगा।

कई केंद्रीय मंत्री व 10 राज्‍यों के सीएम भी रहेंगे मौजूद – उत्‍तराखंड के 12वें मुख्‍यमंत्री के रूप में पुष्‍कर सिंह धामी बुधवार को देहरादून में शपथ लेंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अनेक केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। वहीं, दस राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों के भी आमंत्रण भेजा गया है।