Breaking News
(कॉलेज )
(कॉलेज )

इस नामी कॉलेज से पढ़ी हैं जाह्नवी कपूर(कॉलेज )

जाह्नवी कपूर : बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी एक्टिंग और फिटनेस के लिए काफी फेमस हैं. जाह्नवी कपूर श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी हैं. जाह्नवी कपूर अपनी मां के बेहद करीब थीं. श्रीदेवी जहां जाती थीं, जाह्नवी को भी अपने साथ लेकर जाती थीं. इसलिए जाह्नवी के लिए जब स्कूल चुनने की बारी आई तो बोनी और श्रीदेवी को काफी सोच-विचार करना पड़ा. आइए जानते हैं कि जाह्नवी कपूर की किस स्कूल-(कॉलेज ) कॉलेज हुई है पढ़ाई-लिखाई.
श्रीदेवी और बोनी कपूर चाहते थे कि जाह्नवी कपूर की पढ़ाई-लिखाई अच्छी तरह हो. इसलिए उन्होंने स्कूलिंग के लिए जाह्नवी का दाखिला मुंबई के एक नामी स्कूल में कराया. जहां अधिकतर सेलिब्रिटी के बच्चे पढ़ते हैं. इसके बाद उन्हें एक्टिंग की पढ़ाई के लिए अमेरिका भेजा गया.

जाह्नवी कपूर ने अमेरिका के लॉस एंजिलिस स्थित ‘द ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट’ से थिएटर और फिल्मों से जुड़े कोर्स में दाखिला लिया था. इस एक्टिंग स्कूल में रणबीर कपूर, राहुल खन्ना और रितेश देशमुख सहित कई अन्य एक्टर-एक्ट्रेस भी पढ़ाई कर चुके हैं.

अनिल कपूर, संजय कपूर, सोनम कपूर और भाई अर्जुन कपूर के बाद जाह्नवी कपूर अपने परिवार की पांचवीं सदस्य हैं जिन्होंने एक्टिंग में कदम रखा है. इसके अलावा उनकी मां श्रीदेवी तो मशहूर एक्ट्रेस थी हीं. उनके पिता बोनी कपूर भी मशहूर डायरेक्टर हैं.
द ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट, लॉस एंजिलिस एक्टिंग का 12 सप्ताह का प्रोग्राम ऑफर करता है. जिसमें हर सप्ताह 22 घंटे की क्लासेज होती हैं. इस प्रोग्राम में 8 घंटे की मेथड एक्टिंग और 14 घंटे का प्रोग्राम स्टूडेंट की पसंद का होता है. इसके अलावा इंस्टीट्यूट 12 सप्ताह का पार्ट टाइम प्रोग्राम भी आफर करता है. जिसमें हर सप्ताह आठ घंटे की क्लास होती है.
द ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट, लॉस एंजिलिस के मेथड एक्टिंग कोर्स की फीस 60 हजार डॉलर से अधिक यानी भारतीय रुपये में 49 लाख रुपये से अधिक है. यह इंस्टीट्यूट और भी कई कोर्स संचालित करता है. जिसकी फीस तीन हजार से छह हजार डॉलर तक है.