Breaking News
(money laundering case)

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीज और पिंकी ईरानी से पूछताछ

दिल्ली । ठग (money laundering case) सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बुधवार को एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और पिंकी ईरानी (money laundering case) से पूछताछ हुई। दिल्ली की पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (EOW) ने 8 घंटे की पूछताछ में 100 से ज्यादा सवाल किए। सुकेश इन सभी को मोटी रकम देता था।

ED ने 24 अगस्त को चेन्नई में सुकेश का सी-फेसिंग बंगला सीज कर लिया था। बंगले से 82.5 लाख रुपए, 2 किलो सोना और 12 से ज्यादा लग्जरी कारें जब्त की गई थीं। इसके बाद 14 सितंबर की तारीख दी गई।

जैकलीन ईरानी के जरिए ही ठग सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में आई थीं। जांच एजेंसी ने एक्ट्रेस नोरा फतेही और पिंकी ईरानी को गुरुवार को समन किया है। जैकलीन और पिंकी को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की गई।

इससे पहले इसी मामले में दिल्ली पुलिस बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से 6 घंटे की पूछताछ कर चुकी है। इस मामले की जांच EOW और ईडी कर रही हैं। पहले जैकलीन और पिंकी ईरानी के अलग-अलग बयान दर्ज किए गए।

उसके बाद दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। जैकलीन और पिंकी के कई जवाबों में समानता नहीं थी। जैकलीन कई सवालों के जवाब भी ठीक से नहीं दे पाईं। दिल्ली पुलिस ने जैकलीन से सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनके रिलेशन को लेकर सवाल किए।

जैकलीन से गया कि उन्हें महंगे गिफ्ट क्यों मिले, सुकेश से कितनी बार मुलाकात की और वे उसे कब से जानती थीं। EOW की जॉइंट कमिश्नर छाया शर्मा और स्पेशल कमिश्नर रविंद्र यादव की अगुआई में 6 अफसरों की टीम ने जैकलीन से सवाल किए।