Breaking News
MI vs LSG

IPL 2022 : MI vs LSG

IPL 2022 : MI vs LSG ब्रेबोर्न स्टेडियम में जब मुंबई की टीम का सामना लखनऊ से होगा तो रोहित शर्मा की टीम केवल और केवल जीत तलाशेगी। टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा है और यदि उसे इस सीजन में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है तो बाकी बचे 9 मैचों में उसे 8 में जीत दर्ज करनी होगी जिसकी शुरुआत मुंबई, लखनऊ के खिलाफ करना चाहेगी। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खूब रन बनते हैं ऐसे में मुंबई की टीम लखनऊ के सामने बड़ा स्कोर बनाने का प्रयास करेगी। टीम की समस्या यह है कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। इसके अलावा काइरन पोलार्ड का मैच फिनिशर के तौर पर न खेल पाना भी टीम के लिए बड़ी समस्या है।

मिचेल मार्श के आने से मजबूत दिल्ली , जाने क्या होगी दिल्ली और बैंगलोर की प्लेइंग 11 ?

मध्यक्रम में टीम के पास सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे बल्लेबाज हैं जो अच्छा कर रहे हैं। इस मैच में एक बार फिर से इशान किशन से बड़े स्कोर की दरकार टीम को होगी। गेंदबाजी में मुंबई की बात करें तो जसप्रीत बुमराह लय में नजर नहीं आ रहे हैं और न ही उनका साथ देने के लिए कोई अन्य गेंदबाज है। टायमल मिल्स जरूर विकेट लेने में कामयाब रहे हैं लेकिन बासिल थंपी और उनादकट ने निराश किया है। स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम के पास मुरुगन अश्विन का विकल्प है।

मुंबई का संभावित प्लेइंग इलेवन-

इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, काइरोन पोलार्ड, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट , टायमल मिल्स।

दूसरी तरफ केएल राहुल के नेतृत्व में लखनऊ की टीम मजबूत नजर आ रही है। मार्कस स्टोइनिस के आने से टीम में बल्लेबाजी में और भी ज्यादा गहराई आई है। राहुल और क्विंटन डीकाक के रूप में टीम के पास विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी है तो मध्यक्रम में दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी लगातार रन बना रहे हैं।

टीम के प्रदर्शन की बात करें तो 5 मैचों में 3 जीत के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर बनी हुई है। टीम बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी काफी मजबूत नजर आ रही है। जेसन होल्डर के आने से डेथ ओवर में गेंदबाजी में सुधार आया है। स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो टीम में रवि बिश्नोई, क्रुणाल पांड्या और कृष्णप्पा गौतम जैसे ढेरों विकल्प हैं।

लखनऊ टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन-

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी काक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, के गौतम, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान।