Breaking News

उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय को शीघ्र डीजी लॉकर के लिए सिस्टम तैयार करने के निर्देश

Uttarakhand:स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, उच्च शिक्षा की तर्ज पर अब प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को डीजी लॉकर के माध्यम से डिग्रियां व अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र मिलेंगे। उन्होंने इस संबंध में उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय को शीघ्र डीजी लॉकर के लिए सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रदेश के सभी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र एक रंग में नजर आएंगे। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को कलर कोड तय करने को कहा है। साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों का अलग कैडर बनाने का प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट में लाया जाएगा।

मुस्लिम प्रतिनिधियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात

यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास में स्वास्थ्य मंत्री डॉण् रावत ने विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि मेडिकल छात्र-छात्राओं के शैक्षिक प्रमाणपत्र डीजी लॉकर पर उपलब्ध होंगे, जिससे कभी भी मेडिकल छात्र अपनी डिग्री और अन्य शैक्षिक प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकें।