Breaking News
(प्लेइंग 11)
(प्लेइंग 11)(प्लेइंग 11)

इंदौर में बदलेगी भारत की प्लेइंग 11(प्लेइंग 11)

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. मोहाली में हुआ पहला मैच जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. इंदौर वनडे को जीतकर भारत के पास सीरीज मुठ्ठी में करने का मौका है. सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जाना है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या की वापसी होगी. उससे पहले, इंदौर में उन खिलाड़ियों को परखने का आखिरी मौका है, जो वर्ल्ड कप का स्क्वॉड का हिस्सा हैं और अबतक बहुत मौके नहीं मिले. ऐसे में इंदौर वनडे में टीम इंडिया के प्लेइंग-11  (प्लेइंग 11) में बदलाव हो सकता है. खासतौर पर गेंदबाजी में.

मोहाली में हुए पहले वनडे में भारत दो तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ उतरा था, तीसरे पेस गेंदबाज की भूमिका शार्दुल ठाकुर ने निभाई थी लेकिन वो महंगे साबित हुए थे. शार्दुल ने 10 ओवर में 78 रन लुटाए थे. उनकी गेंदबाजी में धार नजर नहीं आई थी. वो लाइन लेंथ से भटके नजर आ रहे थे. ऐसे में शार्दुल के स्थान पर मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हो सकती है. सिराज को मोहाली वनडे के लिए आराम दिया गया था. वैसे भी विश्व कप के लिहाज से शमी, बुमराह और सिराज की पेस बैट्री ही प्लेइंग-11 का हिस्सा बनती दिख रही.

सिराज की होगी टीम में वापसी
पिछले मैच में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए थे. वो एशिया कप में सिर्फ दो मैच खेले थे. ऐसे में उन्हें गेम टाइम देना जरूरी है. इसलिए इंदौर वनडे में शमी का खेलना तय है. बुमराह को भी रेस्ट दिया जा सकता है. उस सूरत में सिराज के साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम में आ सकते हैं. सिराज ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लिए थे.

बैटिंग में बदलाव की गुंजाइश नहीं
बैटिंग में देखें तो बहुत ज्यादा बदलाव होता नहीं दिख रहा. ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने मोहाली में पारी की शुरुआत करते हुए अर्धशतक जड़े थे. ऋतुराज एशियन गेम्स में भारतीय टीम के कप्तान हैं. ऐसे में उन्हें गेम टाइम देने के लिए इंदौर वनडे की प्लेइंग-11 में रखा जा सकता है. श्रेयस अय्यर तीन नंबर पर उतर सकते हैं. उनके लिए ये मैच बेहद अहम है. वो पिछले मुकाबले में रन आउट हो गए थे. नंबर-4 पर कप्तान केएल राहुल, पांच पर ईशान किशन और मैच फिनिशर के रोल में सूर्यकुमार यादव नजर आ सकते हैं. स्पिन डिपार्टमेंट में भी बदलाव होता नहीं दिख रहा. आर अश्विन और रवींद्र जडेजा दोनों प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे.

इंदौर वनडे में भारत का संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर/ मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह/ प्रसिद्ध कृष्णा