Breaking News
(-फिल्म)
(-फिल्म)

.53 साल पहले आई फिल्म(-फिल्म)

नई दिल्ली. देव आनंद बॉलीवुड के वो एक्टर थे जो जहां भी जाते थे सबको अपनी शख्सियत का दीवाना बना लेते थे. आम आदमी तो छोड़िए बॉलीवुड सितारे भी देव आनंद साहब के फैन हुआ करते थे. ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी ने कई बार इस बात का जिक्र किया है कि वह देव आनंद साहब की कितनी बड़ी फैन रही हैं. उन्होंने 70 के दशक में फिल्म  (-फिल्म) जॉनी मेरा नाम’ में एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर किया था जो उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसा हादसा भी हुआ था जिससे हेमा मालिनी के रोंगटे खड़े हो गए थे.

2019 में नेशनल हेराल्ड को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने देव आनंद संग काम करने के अनुभव को साझा करते हुए एक्टर की जमकर तारीफ की थी. एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उनकी मां भी देव साहब की बहुत बड़ी फैन थीं जिस वजह से उनका बचपन एक्टर की फिल्में देखकर ही गुजरा था. उन्होंने आगे बताया कि जब उन्हें देव आनंद की फिल्म में काम करने का मौका मिला तो उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे हां कर दी.

वह कहती हैं, “ मैंने अपने करियर की शुरुआत दिग्गज राज कपूर के साथ की थी और जब मुझे फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ में देव साहब के साथ काम करने का मौका मिला तो मैंने तुरंत हां कर दी. लेकिन मैं बहुत नर्वस थी”. वह आगे कहती हैं, “ मैंने उस वक्त इंडस्ट्री में कदम रखा ही था जबकि देव साहब एक दिग्गज अभिनेता थे, लेकिन उन्होंने मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि मैं नव सिखिया हूं”.

डर से चिल्लाने लगी थीं एक्ट्रेस
हेमा मालिनी ने अपनी किताब में रोंगटे खड़े कर देने वाले उस हादसे का जिक्र भी किया है जिसके चलते उनकी हालत खराब हो गई थी. उन्होंने बताया कि ‘जॉनी मेरा नाम’ की शूटिंग के दौरान वह देव साहब के साथ एक केबल कार से पहाड़ों के ऊपर जा रही थीं, लेकिन बीच में ही केबल कार खराब हो गई. जब उन्होंने नीचे देखा तो वह डर के मारे चिल्लाने लगीं.

फैन ने किया था प्रैंक
उस वक्त देव साहब ने उन्हें काफी समझाया और सहारा दिया. हालांकि, बाद में सितारों को पता चला कि एक फैन ने उनके साथ प्रैंक किया था. बात दें, जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मच गया था. आज से 53 साल पहले देव आनंद और हेमा मालिनी की इस फिल्म ने दुनियाभर में 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली थी.

.