Breaking News
(bilateral series):

पाकिस्तान के खिलाफ 2027 तक कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी भारतीय टीम

2023 से 2027 तक (bilateral series) के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जारी अपना प्रोगाम में भारतीय टीम आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंट खेलने के अलावा 38 टेस्ट खेलेगी जिसमे 20 टेस्ट भारत में 18 विदेश में खेले (bilateral series) जाएंगे। पांच सालों में भारत 42 वनडे मैच भी खेलेगा।

2023-2027 के बीच भारत कुल 61 टी20 मैच खेलेगा। 31 टी20 घर में और 30 बाहर खेले जाएंगे। पाकिस्तान अगले साल ही विश्व कप खेलने के लिए भारत आएगा। इसके बाद 2025 में भारत को भी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाना होगा।

द्विपक्षीय सीरीज में भारत के मैचों की संख्या पिछले पांच साल की तुलना में कम हुई है। 2018-2022 के बीच भारत ने द्विपक्षीय सीरीज में 163 मैच खेले थे।

हर साल आईसीसी का कम से कम एक टूर्नामेंट है। इस वजह से भी द्विपक्षीय सीरीज के मैच कम रखे गए हैं। इसके अलावा आईपीएल के लिए भी हर साल 75-80 दिन का समय रखा गया है। खिलाड़ियों को इस लीग में भी खेलना होगा।